रहाणे को हटाकर RR ने स्टीव स्मिथ को बनाया कप्तान
जयपुर: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ मौजूदा आईपीएल के शेष मैचों में राजस्थान रॉयल्स की कमान संभालेंगे। अजिंक्य रहाणे ने टीम का शानदार ढंग से नेतृत्व किया और उन्होंने पिछले साल रॉयल्स को प्लेऑफ तक पहुंचाया था। हालांकि, फ्रेंचाइजी को महसूस हुआ कि इस समय टीम को नए कप्तान की जरूरत है ताकि अपनी विजयी लय पर लौट सकें।
स्टीव स्मिथ हमेशा से राजस्थान रॉयल्स की लीडरशिप टीम का हिस्सा रहे और रहाणे टीम के प्रमुख सदस्य बने रहेंगे। अंक तालिका में अपने स्थान को सुधारने के लक्ष्य के साथ राजस्थान ने बड़ा कदम उठाया है। राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट प्रमुख जुबिन बरूचा ने कहा, 'अजिंक्य हमेशा सच्चे रॉयल रहेंगे। उन्होंने अपने नेतृत्व में राजस्थान रॉयल्स को पिछले साल प्लेऑफ तक पहुंचाया। वह हमारी टीम के प्रमुख सदस्य बने रहेंगे। वह लीडरशिप का भी प्रमुख हिस्सा रहेंगे। स्टीव को जब भी जरूरत होगी तो रहाणे हमेशा समर्थन के लिए उपलब्ध रहेंगे।'
बरूचा ने आगे कहा, 'स्टीव स्मिथ विश्व के सबसे विचित्र और सफल कप्तानों में से एक हैं। वह सभी प्रारूपों में कप्तानी कर चुके हैं। हमें विश्वास है कि वह रॉयल्स को सफलता जरूर दिलाएंगे।'
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स का मौजूदा आईपीएल में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। वह इस समय अंक तालिका में सातवें स्थान पर काबिज है। उस पर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। रॉयल्स के 8 मैचों में सिर्फ दो जीत हैं और उन्होंने प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए अपने अगले 6 में से पांच मैच जीतना जरूरी है। वैसे, सभी मैच जीतना जरूरी हैं, वरना मामला बेहतर नेट रन रेट पर अटकेगा। यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि अगले सप्ताह जोस बटलर और बेन स्टोक्स जैसे दिग्गज खिलाड़ी विश्व कप की तैयारी करने के लिहाज से स्वदेश लौट जाएंगे। स्मिथ 1 मई तक टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे। तब तक रॉयल्स की टीम अपने छह में से पांच मैच खेलेगी।