नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना ने विंग कमांडर अभिनंदन का ट्रांसफर कर दिया है. कश्मीर घाटी में उनकी सुरक्षा से जुड़े मुद्दों के कारण उनका ट्रांसफर किया गया है. अभिनंदन का ट्रांसफर वेस्टर्न कमांड में किसी महत्त्वपूर्ण एयरबेस पर किया गया है. लेकिन इसे फिलहाल अभी गुप्त रखा गया है.

विंग कमांडर अभिनंदन ने हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद घर न जाते हुए सीधे अपना बटालियन को ज्वाइन किया था और कुछ दिनों से कश्मीर में ही थे.
लेकिन इंटेलिजेंस एजेंसी को मिल रहे इनपुट के मुताबिक उनके ऊपर आतंकी हमले का खतरा लगातार मंडरा रहा था.

विंग कमांडर अभिनंदन को हाल ही में विमान उड़ाने की अनुमति प्रदान हुई है. कुछ और मेडिकल टेस्ट होंगे और बेंगलुरु स्थित इंडियन एयरोस्पेस मेडिसिन द्वारा अंतिम मुहर लगाया जायेगा.

बता दें कि 27 फरवरी को अभिनंदन ने पाकिस्तानी विमान F-16 को मार गिराया था. लेकिन इस बीच उनका मिग-21 बाइसन भी पाकिस्तानी मिसाइल सिस्टम के चपेट में आ गया.