गुरूग्राम: होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने अपने नए प्रीमियम बिग बाईक बिज़नेस वर्टिकल- होण्डा बिग विंग की स्थापना के साथ भारत में उपभोक्ताओं को रोमांचक राइडिंग का अनुभव प्रदान करने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है।
होण्डा बिग विंग- अपनी सिल्वर विंग-मार्क पहचान के साथ अनूठा और बेजोड़ अनुभव प्रदान करेगा तथा भारत में तेज़ी से विकसित होते प्रीमियम मोटरसाइक्लिंग सेगमेन्ट में नया रोमांच शामिल करेगा।
अन्य दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों में उपभोक्ताओं को संतोषजनक सेवाओं का अनुभव प्रदान करने के बाद होण्डा ने गुरूग्राम के एबीडब्ल्यू टाॅवर, इफको चैक पर भारत के पहले एक्सक्लुज़िव एवं प्रीमियम बिगविंग का उद्घाटन किया तथा गोल्डविंग, अफ्रीका ट्विन और सीबी300आर के उपभोक्ताओं को पहली ऐतिहासिक डिलीवरी भी दी।
शहर में राइडिंग हो या सर्किट पर रेसिंग या लक्ज़री टूरिंग, होण्डा का बिग विंग प्रीमियम मोटरसाइकल हर श्रेणी के उपभोक्ताओं को अपनी सेवाएं प्रदान करेगा। अपने विस्तृत सेल्स एवं सर्विस क्षेत्रफल के साथ होण्डा बिग विंग गुरूग्राम उपभोक्ताओं को व्यक्तिगत अनुभव प्रदान करेगा तथा 300सीसी सीबी300आर से लेकर पावरफुल 1800सीसी गोल्डविंग तक होण्डा केे सभी बड़े बाईक माॅडलों के लिए एक्सक्लुज़िव आफ्टर सेल्स सेवाएं उपलब्ध कराएगा।
आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर से युक्त होण्डा बिग विंग ‘गो राइडिंग!!’’ की अनूठी अवधारणा के साथ सभी मोटरसाइकल प्रेमियों के लिए रोमांच की एक नई शुरूआत करने जा रहा है।
इस मौके पर श्री मिनोरू कातो, प्रेज़ीडेन्ट एवं सीईओ, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने कहा, ‘‘इसी साल हमने होण्डा सिल्वर विंग-मार्क के तहत भारत में अपने प्रीमियम मोटरसाइकल कारोबार के विस्तार के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की थी। होण्डा के सशक्त और विश्वस्तरीय इंजीनियिरिंग एवं डिज़ाइन दृष्टिकोण को जारी रखते हुए होण्डा बिग विंग भारतीय मोटरसाइकलों के लिए होण्डा का एक नया पहलू पेश करते हुए उन्हें बेजोड़ व्यक्तिगत अनुभव प्रदान करेगा।’’
भारत में पहले बिगविंग डीलरशिप के अनावरण के अवसर पर श्री यदविंदर सिंह गुलेरिया, सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट, सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने कहा, ‘‘अपने बिग बाईक उपभोक्तओं को बेजोड़ अनुभव प्रदान करने के पक्के इरादे के साथ हमने होण्डा बिग-विंग की शुरूआत की है। हमें गुरूग्राम में भारत के पहले बिगविंग का ऐलान करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है, जो भारत में प्रतिष्ठित सिल्वर विंग मार्क के विस्तार के लिए मार्ग प्रशस्त करेगा।’’