जोहान्सबर्ग: आईसीसी टूर्नामेंट्स में चोकर्स मानी जाने वाली दक्षिण अफ्रीका ने 2019 विश्व कप के लिए गुरुवार को अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। टीम के ऐलान से पहले सबकी नजरें आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हाशिम अमला पर थीं लेकिन चयनकर्ताओं ने अपने अनुभवी और स्टार बल्लेबाज पर एकबार फिर भरोसा जताते हुए टीम में शामिल किया है। टीम की कमान फॉफ डुप्लेसी के हाथों में होगी। टीम में अमला के साथ अन्य ओपनर एडेन मार्कराम को भी शामिल किया गया है।अमला को विश्व कप टीम में शामिल करने के बाद युवा बल्लेबाज रीजा हैंड्रिक्स को बाहर बैठना पड़ा है। 29 वर्षीय हैंड्रिक्स ने अपने पदार्पण मैच में शतक जड़ा था। हालांकि उन्होंने 18 वनडे मैचों में केवल 26 के औसत से ही रन बनाए हैं। टीम में एंडिले फेलुकवायो औक ड्वेन प्रेटोरियस के रूप में दो विशुद्ध ऑलराउंडर्स को जगह दी गई है उनका साथ जेपी डुमिनी देंगे। टीम में क्विंटन डि कॉक के रूप में केवल एक विकेटकीपर को शामिल किया गया है। डेविड मिलर को जरूरत पड़ने पर टीम के लिए दस्ताने पहनने होंगे। टीम के लिए तेज गेंदबाजी की कमान एक बार फिर डेल स्टेन जैसे अनुभवी गेंदबाज के हाथों में होगी। उनका साथ कगिसो रबाडा, लुंगी नगिडि एंडिल फेहलुकवाओ, एनरिक नॉर्टजे और ड्वेन प्रिटोरियस देंगे।

मई जून के मौसम में इंग्लैंड की पिचें स्पिनर्स के लिए मददगार होंगी इस बात का ख्याल रखते हुए इमरान ताहिर के साथ तबरेज शम्सी को भी दूसरे स्पिनर के रूप में टीम में शामिल किया गया है।

जेपी डुमिनी भी कंधे की चोट से उबरकर टीम में जगह बनाने में सफल हुए हैं। इस सीजन वो अधिकांश समय चोट के कारण टीम से बाहर रहे लेकिन उन्होंने चोट से उबरकर खुद की फिटनेस साबित की और धरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि उनके विश्वकप की टीम में जगह बनाने पर किसी को कोई संदेह नहीं था इसके लिए डुमिनी को अपनी फिटनेस साबित करनी थी। वर्ल्ड कप के बाद डुमिनी ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान पहले ही कर दिया था।

दक्षिण अफ्रीका अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ टूर्नामेंट के उद्धाटन मैच में 30 मई को करेगी।

विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम:

फॉफ डुप्लेसी (कप्तान), जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, डेल स्टेन, एंडिले फेहलुकवायो, इमरान ताहिर, कगिसो रबाडा, डवेन प्रीटोरियस, क्विंटन डि कॉक, एरिक नॉर्टजे, लुंगी नगिडी,एडेन मार्करम, रेसी वेनडर ड्युसेन, तबरेज शम्सी।