SRH ने तोडा हार का सिलसिला

नई दिल्ली: डेविड वॉर्नर (50) की धमाकेदार शुरुआत के बाद जॉनी बेयरेस्टो (नाबाद 61) की एक और शानदार पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2019 के 33वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। सनराइजर्स हैदराबाद की इस सीजन में 8 मैचों में यह चौथी जीत है। हैदराबाद की टीम 8 अंकों से साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की 9 मैचों में यह दूसरी हार है।

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर सिर्फ 132 रन ही बना पाई थी। 133 रनों के लक्ष्य को सनराइजर्स हैदराबाद ने 16.5 ओवर में चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

चेन्नई सुपर किंग्स को शेन वॉटसन (31) और फाफ डु प्लेसिस (45) की शानदार शुरुआत दिलाई, लेकिन उनके आउट होने के बाद चेन्नई की टीम पूरी तरह बिखर गई। जब तक वॉटसन और डु प्लेसिस क्रीज पर मौजूद थे तब तक चेन्नई ने शुरुआती 10 ओवर में 80 रन बनाए थे, लेकिन वॉटसन और डु प्लेसिस के आउट होने के बाद चेन्नई की टीम आखिरी 10 ओवर में सिर्फ 52 रन ही बना पाई।

इस मैच में दोनों टीमें दो-दो बदलाव के साथ उतरी थी और चेन्नई टीम की कमान सुरेश रैना संभाल रहे थे। पीठ दर्द के कारण धोनी को इस मुकाबले में आराम दिया गया और उनकी जगह सैम बिलिंग्स को टीम में जगह दी गई है, जबकि मिशेल सैंटनर के स्थान पर कर्ण शर्मा को मौका दिया गया। धोनी ने 23 मार्च 2010 के बाद पहली बार किसी मैच में चेन्नई की कप्तानी नहीं की। वहीं हैदराबाद में यूसुफ पठान और शहबाज नदीम की वापसी हुई, जिन्हें रिकी भुई और अभिषेक शर्मा की जगह टीम में शामिल किया गया।