दिल्ली: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को कहा कि यह लोकसभा चुनाव भगवान कृष्ण और कंस, राम और रावण, गोडसे और गांधी के बीच है। अहमदाबाद जिले के ढोलका में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सिद्धू ने राफेल सौदे, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जमकर आलोचना की। उन्होंने प्रधानमंत्री को अपने साथ बहस की चुनौती भी दी।

कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में शामिल सिद्धू ने कहा, ‘‘चीन समुद्र के भीतर रेलवे लाइन बिछा रहा है। अमेरिका मंगल पर जीवन खोज रहा है। रूस रोबोट आर्मी बना रहा है। और भारत क्या कर रहा है? हम चौकीदार बना रहे हैं जो वास्तव में चोर है।

कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने गुजरात में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर तीखा तंज किया। सिद्धू बोले कि अरे नरेंद्र मोदी, ये राष्ट्रभक्ति है तुम्हारी कि पेट खाली है और योगा कराया जा रहा है और जेब खाली है खाता खुलवाया जा रहा है। नवजोत सिंह सिद्धू ने हाल ही में बिहार में एक रैली को संबोधित करते हुए मुसलमानों को एकजुट होने की अपील की थी और कहा था कि अगर मुसलमान एकजुट हो गए तो मोदी चुनाव हार जाएंगे। सिद्धू के इस भाषण के चलते उनके खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में शिकायत भी दर्ज हुई है।