जिसके न पत्नी न बच्चे वह परिवार क्या समझे, पवार का मोदी पर हमला
नई दिल्ली : चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप और एक-दूसरे पर तीखे हमले करने की बात नई नहीं है लेकिन चुनावी समर में विरोधियों को घेरते समय कई बार इनकी जुबां फिसल जाती है और वे निजी हमले करने से भी नहीं चूकते। इसी क्रम में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) सुप्रीमो शरद पवार का नाम आया है। राकांपा सुप्रीमो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए उन पर निजी हमला किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की न तो पत्नी हैं और न बच्चे। ऐसे में वह परिवार का दर्द क्या समझेंगे।
राकांपा प्रमुख ने कहा, 'कम से कम हम लोगों की बेटियां, पत्नी और रिश्तेदार हैं जबकि पीएम मोदी के साथ ऐसा कुछ नहीं है। हम लोगों की तरह उनके पास परिवार चलाने का भी अनुभव नहीं है। इसलिए मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वह दूसरे के परिवार में दखल न दें।'
बता दें कि पीएम मोदी महाराष्ट्र की अपनी चुनाव रैलियों में पवार परिवार का उल्लेख करते हुए वंशवादी राजनीति पर निशाना साध रहे हैं। पवार ने कुछ दिनों पहले भी पीएम पर निजी हमला कर चुके हैं। गत रविवार को राकांपा प्रमुख ने कहा कि पीएम अकेले रहते हैं और एक घर को कैसे चलाया जाता है उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है।
बीड़ जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पवार ने कहा, 'पीएम इन दिनों अक्सर मेरे परिवार और मुझ पर निशाना साधते हैं लेकिन परिवार को कैसे चलाया जाता है उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है। यह अच्छा होगा कि वह परिवार के मामलों से खुद को दूर रखें।' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उनके परिवार के बारे में बातें कर वक्त जाया कर रहे हैं। उन्हें सूखा, किसानों एवं बेरोजगारी पर बात करनी चाहिए। पवार ने चुनाव रैलियों में बालाकोट एयर स्ट्राइक का हवाला देने के लिए पीएम की आलोचना की।