सम्रग उत्थान पार्टी ने राजनाथ के खिलाफ अमित श्रीवास्तव का बनाया प्रत्याशी
लखनऊ, प्रयागराज सहित 7 सीटों पर घोषित किये गये उम्मीदवार
लखनऊ: सम्रग उत्थान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शंकर चरण त्रिपाठी ने कहा कि 70 साल में विभिन्न राजनीतिक दलों के खोखले वादों से जनता अब उठ चुकी है ऐसे में पार्टी जन आक्रोश को पूरा जन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए इस बार लोकसभा चुनाव में उतारी है पत्रकार वार्ता में उन्होंने अपनी पार्टी का घोषणा पत्र जारी करने के साथ उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा की लखनऊ से अमित श्रीवास्तव प्रयागराज से बृजेश कुमार पिंटू बनारस से दीपक त्रिपाठी चंदौली से कृष्ण कुमार सिंह गाजीपुर से वीरेंद्र कुशवाहा जौनपुर से रमेश दुबे मिर्जापुर से अरविंद पांडे तथा धहरोरा से कुमारी पारुल उम्मीदवार होंगे उन्होंने कहा कि उनके लिए देश में विविधताओं को स्वीकार करते हुए भारत सर्वोपरि है सम्राट उत्थान पार्टी पूरे देश में अमीर गरीब सब के लिए एक समान शिक्षा प्रणाली लागू करेगी जाति के आधार पर कोई आरक्षण नहीं होगा किसान को हर प्रकार से स्वावलंबी बनाया जाएगा न्यायालय की संख्या बढ़ाई जाएगी एवं मुकदमों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा डॉक्टर त्रिपाठी ने कहा कि हर घर में एक रोजगार और हर घर बिजली पानी की सुविधा सुनिश्चित कराई जाएगी उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सत्ता में आने पर चीन और पाकिस्तान से भारत की जमीन वापस लेगी और देश की सुरक्षा से किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जाएगा डॉक्टर त्रिपाठी ने उम्मीद जताई है राजनीतिक दलों से निराश हो चुके लोगों की पार्टी को भारी समर्थन देंगे
पार्टी के अध्यक्ष ने बताया 70 सालों के लोकतंत्र में राजनीतिक पार्टियों ने देश को बहुमत और अल्पमत दोनों सरकारें दी है परंतु सरकार बहुमत की रही या अल्प बहुमत की स्थिति विकास से दूर रही इनकी नीति अल्पकालिक रही एवं वादे खोखले रहे वादों का कार्य की धड़कन धरती विकास से दूर रहें इन की नीति अल्पकालिक रही एवं वादे खोखले रहे वादों का कार्य की धरती पर क्रियान्वयन 10% भी नहीं हुआ |
डॉ शंकर चरण त्रिपाठी आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के राजनितिक गुरु भी रहे हैं लेकिन किन्हीं मुद्दों पर अलग होने के बाद इन्होने लालू के जेल जाने की भविष्यवाणी भी की थी |