योगी की सीट से रवि किशन को मिला टिकट
बीजेपी ने यूपी की 7 लोकसभा सीटों के लिए जारी की नई लिस्ट
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने एक और लिस्ट जारी कर दी है। गोरखपुर लोकसभा सीट से अभिनेता रवि किशन को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, सतं कबीर नगर लोकसभा सीट से प्रवीण निषाद को टिकट दिया गया है। रवि किशन ने 2014 में कांग्रेस की ओर से जौनपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़े थे। हालांकि रवि किशन चुनाव हार गए थे। जौनपुर रवि किशन का होम टाउन है।
इसके अलावा अम्बेडकर नगर लोकसभा सीट से मुकुट बिहारी को टिकट दिया गया है। देवरिया से रमापति राम त्रिपाठी को टिकट दिया गया है। जौनपुर से केपी सिंह को, भदोही से रमेश बिंद को, प्रतापगढ़ से संगम लाल गुप्ता को टिकट दिया गया है।
1- गोरखपुर लोकसभा सीट- रवि किशन
2- सतं कबीर नगर लोकसभा सीट- प्रवीण निषाद
3- अम्बेडकर नगर लोकसभा सीट- मुकुट बिहारी
4- देवरिया लोकसभा सीट- रामापति राम त्रिपाठी
5- जौनपूर लोकसभा सीट- केपी सिंह
6- भदोही लोकसभा सीट- रमेश बिंद
7- प्रतापगढ़ लोकसभा सीट – संगम लाल गुप्ता
प्रवीण निषाद वर्तमान में गोरखपुर से सांसद हैं। निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद के बेटे हैं। पुत्र प्रवीण। प्रवीण निषाद 2018 के उपचुनाव में सपा के टिकट पर गोरखपुर से लोकसभा चुनाव जीता था। निषाद पार्टी एनडीए में शामिल हो गई है।