पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ ने छोड़ा भाजपा का दामन, कांग्रेस में शामिल
नई दिल्ली: यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहीं कृष्णा तीरथ फिर से कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। बता दें कि साल 2015 में कृष्णा तीरथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गईं थीं। बताया जा रहा है कि मोदी सरकार में अहम पद न मिलने से वह काफी लंबे समय से नाराज चल रही थीं।
कृष्णा तीरथ मनमोहन सिंह सरकार में बाल विकास मंत्री रह चुकी हैं। वे कभी कांग्रेस के दलित चेहरों में से एक हुआ करती थीं। 2014 के लोकसभा चुनाव में कृष्णा तीरथ को कांग्रेस ने दिल्ली की उत्तर पश्चिम सीट से लोकसभा उम्मीदवार बनाया था लेकिन वे बीजेपी उम्मीदवार उदित राज से पराजित हो गयीं।
साल 2015 में कृष्णा तीरथ कांग्रेस छोड़ने का एलान करते हुए बीजेपी में शामिल हो गयीं थीं और उन्हें बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी की सदस्य्ता दिलाई थीं। कृष्णा तीरथ ने बीजेपी के टिकिट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ा लेकिन उन्हें इस चुनाव में भी पराजय हासिल हुई। इसके बाद वे बीजेपी में हाशिये पर चली गयीं।