काल्पनीक वीरता से देश का नेतृत्व नहीं किया जा सकता: प्रणव मुख़र्जी
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के बीच भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देश के विकास को लेकर बड़ा बयान दिया है। एक कार्यक्रम के दौरान प्रणब मुखर्जी ने कहा कि काल्पनीक वीरता से देश का नेतृत्व नहीं किया जा सकता है।
मुखर्जी ने कहा कि भारत को ऐसे नेताओं की आवश्यकता है, जो राष्ट्र की बढ़ती अपेक्षाओं को पूरा करने में उनकी मदद कर सकें। उन्होंने गरीबी और मानव विकास को लेकर कहा कि देश में गरीबी से पूरी तरह छुटकारा पाने और मानव विकास के उचित स्तर को प्राप्त करने से पहले अभी भी एक लंबा रास्ता तय करना बाकी है।
वहीं इसी दौरान पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने यह भी कहा कि जहां फोर्ब्स की सूची में भारत के अरबपतियों की संख्या बढ़ना अच्छी बात है तो वीहं वहीं हर साल मध्यम आय वाले भारतीयों की बढ़ती संख्या का होना ज्यादा महत्वपूर्ण है। ऐसे में उन्होंने देश के विकास को लेकर हर वर्ग के आगे बढ़ने की बात कही।