गडकरी की वोटरों से अपील , अगर सरकार ने अच्छा काम नहीं किया है तो दूसरे को मौक़ा दें
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बीजेपी के दोबारा सत्ता में आने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार ने अच्छा काम नहीं किया तो दूसरों को मौका देने में कोई दिक्कत. उन्होंने मतदाताओं से अपील भी की. गडकरी ने कहा कि मतदान करने से पहले जनता को सरकार द्वारा बीते पांच साल में किए गए काम को भी ध्यान में रखना चाहिए. एक न्यूज़ चैनल से बातचीत उन्होंने में कहा कि इस बार सरकार की परीक्षा है. सत्ता में जो पार्टी होती है उसे उसके काम के आधार पर आंका जाता है. अगर जनता को लगता है कि हमारी सरकार ने काम नहीं किया तो उन्हें दूसरों को मौका देना चाहिए. मुझे नहीं लगता है कि राजनीति सिर्फ सत्ता में आने के लिए है जबकि राजनीति समाज के लिए होती है.
बता दें कि पिछले महीने नितिन गडकरी ने कहा था कि उन्हें उनके काम के लिए गैर-बीजेपी पार्टी खासकर कांग्रेस की तरफ से चुनाव में बेहतर करने के लिए शुभकामनाएं मिली थी. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मैंने किसी भी जाति, धर्म या साम्प्रदाय के आधार पर काम करने की जगह सभी को समान्य मानकर काम किया.