नोकिआ के स्मार्टफोन्स की कीमतों में भारी कटौती
नई दिल्ली: नोकिया ने अपने कुछ स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती कर दी है। नोकिया 1, नोकिया 2.1 और नोकिया 6.1 प्लस स्मार्टपोन को अब आप कम कीमत में खरीद सकेंगे। इन तीनों स्मार्टफोन की कीमतों में 1500 रुपए तक की कटौती की गई है। जो ग्राहक नोकिया 6.1 प्लस स्मार्टपोन का 6जीबी रैम वेरिएंट खरीद रहे हैं, उन्हें एचडीएफसी कार्ड का इस्तेमाल करने पर 15 फीसदी का कैशबैक मिलेगा। ये कैशबैक ऑफर 5 अप्रैल से 20 अप्रैल के बीच उपलब्ध होगा। बता दें कि नोकिया 6.1 प्लस स्मार्टफोन का 6 जीबी रैम वेरिएंट हाल में ही लॉन्च हुआ था।
नोकिया 1 स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती हुई है। इस स्मार्टफोन की कीमत 5,499 रुपए से घटकर 3,999 रुपए हो गई है। हालांकि स्मार्टफोन का मार्केट ऑपरेटिंग प्राइस 4,999 रुपए था। यानी इसकी कीमत में 1000 रुपए की कटौती हुई है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड गो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
इसके साथ ही कंपनी ने नोकिया 2.1 स्मार्टफोन की कीमतों में भी बदलाव किया है। ये स्मार्टफोन 6,999 रुपए की कीमत में लॉन्च हुआ था, जो अब 5,499 रुपए की कीमत में उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन की मार्केट में कीमत 6,499 रुपए थी। इस तरह से स्मार्टफोन की कीमतों में 1000 रुपए की कटौती हुई है।
वहीं नोकिया 6.1 प्लस स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम वेरिएंट की बात करें तो ये 16,999 रुपए की कीमत में मिलेगा। ये स्मार्टफोन 18,499 रुपए की कीमत में लॉन्च हुआ था, जिसकी कीमत में 1500 रुपए की कटौती की गई है। फोन पर 15 फीसदी अतिरिक्त कैशबैक मिल रहा है। ये कैशबैक एचडीएफसी ग्राहकों को मिलेगा। कैशबैक ऑफर 5 अप्रैल से 20 अप्रैल के बीच ही उपलब्ध होगा।