लखनऊ | लक्ष्य की महिला टीम ने लक्ष्य कमांडर रचना कुरील व् प्रतिभ राव के नेतृत्व में गांव गांव जागरूकता अभियान के तहत लखनऊ के गांव अमौसी के भीम नगर में एक भीम चर्चा का आयोजन किया| जिसमे लक्ष्य की महिला कमांडरों ने जोरदार सामाजिक चर्चा की | स्वार्थी लोग ही बहुजन समाज की एकता में एक बड़ी रुकावट है यह बात लक्ष्य कमांडरों ने अपने सम्बोधन में कही |

उन्होंने कहा कि स्वार्थी लोग ने ही बहुजन समाज में एकता नहीं बनने दी वे अपने स्वार्थ के अनुसार आपका हितेषी होने की परिभाषा बदलते रहे है और अपने आप को सबसे बड़ा अम्बेडकरवादी होने का ढोंग करते रहे है | ये लोग कभी भी समाज के अधिकारों के लिए टिकाऊ न हो सके, ये अपने स्वार्थ के लिए अपना पाला बदलते रहे है | उन्होंने उद्धारण देकर लोगो को समझते हुए कहा कि जिस प्रकार से सभी पीले रंग का धातु सोना नहीं होता है उसी प्रकार से सभी जय भीम बोलने वाले लोग सच्चे अम्बेडकरवादी नहीं हो सकते है| उन्होंने कहा कि बहुजन समाज के लोगो को ऐसे स्वार्थी लोगो से बचने की जरुरत है यह बात लक्ष्य की महिला कमांडरों ने अपनी चर्चा में कही |

इस भीम चर्चा में लक्ष्य कमांडर रचना कुरील, प्रतिभा राव, राज कुमारी गौतम, राजरानी, जगदीश प्रसाद गौतम व् रंजीत कुमार गौतम ने हिस्सा लिया | गांव के लोगो ने लक्ष्य की महिला कमांडरों के इस सामाजिक जागरूकता के प्रयास की जोरदार प्रशंसा की और उनके साथ जुड़कर कार्य करने की बात कही |