MI ने CSK को चखाया हार का स्वाद
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग के अंतर्गत बुधवार को दो बेहतरीन टीमों चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच का मुकाबला रोमांच की तमाम हदों को पार कर गया. मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 37 रन की हार के लिए मजबूर कर दिया. चेन्नई के गेंदबाजों ने मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हुए सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक (59)के बावजूद मुंबई इंडियंस को 20 ओवर में 5 विकेट पर 170 रन तक सीमित कर दिया था. आखिरी के ओवर में हार्दिक पंड्या और पोलार्ड ने चौके-छक्के लगाते हुए मुंबई को 150 रन के पार पहुंचाया. रोहित शर्मा की टीम के 170 रन के स्कोर के बावजूद ऐसा लग रहा था कि चेन्नई मैच आसानी से जीत लेगी.लेकिन मुंबई ने अपने गेंदबाजों की बदौलत पलटवार किया और शुरुआती दो ओवर में ही ओपनरों अंबाती रायुडू और शेन वॉटसन को चलता कर दिया. इन झटकों से चेन्नई की टीम उबर नहीं सकी और केदार जाधव के अर्धशतक के बावजूद 20 ओवर में 8 विकेट पर 133 रन तक ही पहुंच सकी. वानखेड़े स्टेडियम पर खेले जा रहे इस मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को पहले बैटिंग के लिए बुलाया था.
चेन्न्नई की इस सीजन में यह पहली हार है जबकि रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस की दूसरी जीत. मुंबई इंडियंस की इस जीत में हार्दिक पंड्या ने दोहरा प्रदर्शन करते हुए 8 गेंद पर नाबाद 25 रन बनाने के अलावा तीन विकेट भी लिए. उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.