टीवीएस रेडियाॅन की बिक्री ने लाख युनिट्स के पार
दुनिया भर में दोपहिया एवं तिपहिया वाहनों की प्रतिष्ठित निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी ने आज ऐलान किया है कि इसकी 110 सीसी कम्यूटर मोटरसाइकल टीवीएस रेडियाॅन ने 1 लाख युनिट्स की बिक्री का ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर लिया है। यह मोटरसाइकल अपने वर्ग में पहली बार पेश किए गए कई फीचर्स तथा उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए बनाए गए डिज़ाइन के साथ परफोर्मेन्स में किसी तरह का समझौता किए बिना राइडर को आरामदायक, स्टाइलिश और पावरफुल राईड का अनुभव प्रदान करती है। अपने लाॅन्च के मात्र 7 महीनों में देश भर के उपभोक्ताओं में टीवीएस रेडियाॅन की मांग बहुत अधिक रही है।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर अपने विचार अभिव्यक्त करते हुए श्री अनिरुद्ध हल्दर, वाईस प्रेज़ीडेन्ट (मार्केटिंग)- कम्यूटर मोटरसाइकल, स्कूटर एण्ड कोरपोरेट ब्राण्ड्स, टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा, ‘‘उपभोक्ताओं की ज़रूरतों का गहराई से अध्ययन करने के बाद टीवीएस रेडियाॅन को तैयार किया गया है, मोटरसाइकल का डिज़ाइन पूरी तरह से उपयोगिता- उन्मुख है। पिछले महीनों के दौरान टीवीएस रेडियाॅन को उपभोक्ताओं से शानदार प्रतिक्रिया मिली है, साथ ही इसे कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया है। टीवीएस रेडियाॅन को ‘बुलंद’ मूल्यों और भारतीय व्यक्ति की महत्वाकांक्षाओं के लिए जाना जाता है और इसकी शुरूआत इन मूल्यों से कम नहीं हैं। अपने स्टाइलिश लुक एवं शानदार हैण्डलिंग के साथ यह मोटरसाइकल रोज़मर्रा के कम्यूटर्स की पहली पसंद बन गई है।’’
टीवीएस रेडियाॅन, मजबूत स्टील ट्युब्यूलर चेसीज़ से बनी सोलिड बाॅडी के साथ उपभोक्ताओं को पावरफुल और भरोसेमंद अनुभव प्रदान करती है। यह मोटरसाइकल, इस सेगमेन्ट में पहली बार पेश किए विशेष फीचर सिन्क्रनाइज़्ड ब्रेकिंग टेक्नोलाॅजी1 के साथ आती है, जिससे बे्रकिंग के दौरान राइडर का मोटरसाइकल पर पूरा नियन्त्रण बना रहता है और फिसलने की संभावना कम हो जाती है। इस तरह यह टेक्नोलाॅजी राइडर की सुरक्षा को सुनिश्चित करती है। सिन्क्रनाइज़्ड ब्रेकिंग टेक्नोलाॅजी का फायदा यह है कि इससे ब्रेक लगाने पर ब्रेकिंग की दूरी कम हो जाती है और राइडर का संतुलन बना रहता है। यह टेक्नोलाॅजी सुनिश्चित करती है कि रियर ब्रेक लगाने पर फ्रंट ब्रेक भी आॅटोमेटिक रूप से लग जाए। सिन्क्रनाइज़्ड ब्रेकिंग टेक्नोलाॅजी ;ैठज्द्ध वाहन के ब्रेकिंग परफोर्मेन्स को बेहतर बनाती है