PM के पुराने दोस्त चंद्रबाबू नायुडु ने कहा, कट्टर आतंकी हैं नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुराने दोस्त, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलगु देसम पार्टी (टीडीपी) के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि पीएम मोदी कट्टर आतंकी हैं। उनकी यह प्रतिक्रिया पीएम के उस बयान पर आई है, जिसमें उन्होंने टीडीपी चीफ की तुलना दक्षिण भारतीय फिल्म बाहुबली के विलेन भल्लाल देव से कराई थी। चित्तूर के मदनपल्ली में नायडू ने इसी पर पलटवार करते हुए कहा, “नरेंद्र मोदी कट्टर आतंकी हैं। वह अच्छे धार्मिक व्यक्ति नहीं हैं। मैं यहां मौजूद अल्पसंख्यक समुदाय के भाइयों से एक ही दरख्वास्त करूंगा…अगर आप मोदी को वोट देंगे, तब ढेर सारी समस्याएं खड़ी हो जाएंगी। यही मोदी आप लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए तीन तलाक एक्ट लेकर आए, है न?”
साल 2002 के गुजरात दंगों का जिक्र छेड़ते हुए वह बोले, “मैं ही पहला शख्स था, जिसने उनके इस्तीफे की मांग की थी। बाद में ढेर सारे मुल्कों ने अपने वहां उनके प्रवेश पर रोक लगा दी थी। पर पीएम बनने के बाद वह एक बार फिर से अल्पसंख्यकों पर हमला करना चाह रहे हैं।”
इससे पहले, एक अप्रैल को पीएम ने आंध्र सीएम को ‘यू-टर्न’ बाबू बताया था। आरोप लगाया था कि टीडीपी लोगों का डेटा चुराने में संलिप्त है। बकौल पीएम, “मुझे बताया गया था कि टीडीपी ने नया काम शुरू किया है, जो कि सेवा मित्र ऐप के जरिए साइबर अपराध से जुड़ा है। असल में उसका सेवा या फिर मित्र से कोई लेना-देना नहीं है, बल्कि वह तो लोगों का डेटा चुराती है।”
दरअसल, मार्च में तेलंगाना में एक आईटी कंपनी के खिलाफ डेटा चोरी का मामला दर्ज हुआ था। आरोप है कि वही कंपनी टीडीपी के लिए काम कर रही थी। पीएम ने उसी का हवाला देते हुए टीडीपी को तब घेरा था। पीएम ने आरोप लगाते हुए कहा था कि झूठ, कुंठा और यू-टर्न (एकदम से पलटना) जैसी चीजें ही टीडीपी सरकार की पहचान बन चुकी है।
पीएम आगे बोले- उनके (नायडू) दो साल पुराने बयान सुनिए और देखिए कि आज वह क्या कह रहे हैं। वह अन्य लोगों को दोषी ठहराने के अलावा और कुछ नहीं कर सकते। ऐसे नेतृत्व पर जनता विश्वास नहीं कर सकती।
बता दें कि 2014 में आंध्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और टीडीपी ने साथ में चुनाव लड़ा था। आंध्र और तेलंगाना तब साथ थे। पर आंध्र को खास सूबे का दर्जा देने के मुद्दे पर टीडीपी ने बीजेपी से कन्नी काट ली। ऐसे में पुराने यार आज चुनावी मैदान में एक-दूजे के आमने-सामने हैं। यही नहीं, वह बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकजुटता की बात पर कई मौकों पर जोर भी दे चुके हैं।