मैं मोदी नहीं मैं झूठ नहीं बोलती, ममता ने मोदी को बताया ‘एक्सपायरी बाबू’
कूचबिहार : पश्चिम बंगाल में बुधवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कूचबिहार की रैली में प्रधानमंत्री को 'एक्सपायरी बाबू' तक कह डाला.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कूचबिहार में अपनी जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने पीएम को 'एक्सपायरी बाबू' कहकर हमला किया. उन्होंने कहा, 'हमारी सरकार ने गरीबों के लिए कुछ नहीं किया है. आपने उनके लिए क्या किया है?'
ममता बनर्जी ने पीएम को सीधी बहस की भी चुनौती दे डाली. उन्होंने कहा, 'मैं मोदी नहीं हूं. मैं झूठ नहीं बोलती हूं.' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की सेना को मोदी सेना कहकर उसका मजाक उड़ाया है. यह शर्मनाक है.
ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम ने तृणमूल कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर कई झूठ फैलाए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में किसानों की आय तीन गुणा बढ़ी है, जबकि बीजेपी के शासन में 12,000 किसानों ने आत्महत्या की थी. पीएम मोदी की ओर से की गई एक आलोचना के जवाब में ममता बनर्जी ने कहा, 'हम राष्ट्रवादी हैं फांसीवादी नहीं.'
चिटफंड के मामले पर उन्होंने कहा, 'हमनें सबसे पहले इस मामले पर कार्रवाई की थी. हमनें सबसे पहले गिरफ्तारियां की. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वोट दें और देश को बचाएं