नई दिल्ली: भाजपा ने कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र की आलोचना करते हुए कहा कि ऐसे एजेंडे देश को तोड़ने का काम करते हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'कांग्रेस के घोषणा पत्र में कहा गया कि जो वो वादे करते हैं उसे निभाते हैं। इस घोषणा पत्र में ऐसी बातें हैं जो देश को तोड़ने वाली हैं और देश की एकता के खिलाफ हैं।'

जेटली ने नेहरू-गांधी परिवार की जम्मू कश्मीर नीति पर सवाल उठाया और कांग्रेस के घोषणापत्र को उसका निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, 'नेहरू-गांधी परिवार की जम्मू कश्मीर को लेकर जो ऐतिहासिक भूल थी, उसी एजेंडे को ये आगे बढ़ा रहे हैं।'

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस के घोषणा-पत्र पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि कांग्रेस खतरनाक वादे कर रही है। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस का आज का नेतृत्व जिहादियों और माओवादियों के चंगुल में है। वो घोषणा पत्र में कह रहे हैं कि आईपीसी से सेक्शन 124-A हटा दिया जाएगा, देशद्रोह करना अब अपराध नहीं है। जो पार्टी ऐसी घोषणा करती है, वो एक भी वोट की हकदार नहीं है।'