मेजबान लखनऊ 15 स्वर्ण पदक के साथ बना ओवरआल चैंपियन
प्रदेशीय कैडेट, जूनियर, अंडर-21 व सीनियर बालक व बालिका कराटे प्रतियोगिता
लखनऊ। मेजबान लखनऊ के खिलाड़ियों ने प्रदेशीय कैडेट, जूनियर, अंडर-21 व सीनियर बालक व बालिका कराटे प्रतियोगिता में सर्वाधिक 15 स्वर्ण सहित कुल 37 पदक जीतते हुए टीम चैंपियनशिप पर कब्जा जमा लिया।
जानकीपुरम स्थित राक गार्डन कराटे अकादमी में संपन्न इस प्रतियोगिता में लखनऊ के खिलाड़ियों ने अंतिम दिन नौ स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाले।
मेजबान ने इस प्रतियोगिता में कुल 15 स्वर्ण, 13 रजत व 9 कांस्य पदक जीते। लखनऊ के अंकित चौरसिया ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए आज कुल दो स्वर्ण पदक सीनियर पुरुष कुमिते (60 किग्रा से कम) और अंडर-21 बालक कुमिते (60 किग्रा से कम) में जीते।
प्रतियोगिता में गौतमबुद्धनगर की टीम अंतिम दिन 11 स्वर्ण, 12 रजत और 12 कांस्य पदक के साथ दूसरे स्थान पर रही। आगरा की टीम आठ स्वर्ण, एक रजत और आठ कांस्य पदक सहित तीसरे स्थान पर रहीं।
प्रतियोगिता के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि डॉ आरपी सिंह (खेल निदेशक, यूपी) और विशिष्ट अतिथि श्री सैयद रफत (उपाध्यक्ष, यूपी हैंडबॉल एसोसिएशन) ने पुरस्कार वितरित किए। समारोह की अध्यक्षता श्री आनन्देश्वर पाण्डेय (महासचिव, यूपी ओलंपिक एसोसिएशन) ने की। इस अवसर पर कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के अध्यक्ष टीपी हवेलिया व महासचिव जसपाल सिंह भी मौजूद थे। इस अवसर पर खेल निदेशक डा.आरपी सिंह ने यूपी जूनियर कराटे टीम को किट प्रदान की जो पहली बार यूपी में किसी कराटे टीम को मिली है। उन्होंने कहा कि अब खेल विभाग के स्टेडियमों में कराटे के कैंप के लिए कोच भी नियुक्त किए जाएंगे।
अंतिम दिन के पदक विजेताओं के नाम इस प्रकार हैंः-
सीनियर पुरुष काताः-
स्वर्णः विवेक सिंह (लखनऊ), रजतः अंकित चौरसिया (लखनऊ)।
सीनियर महिला कुमिते (55 किग्रा से कम):-
स्वर्णः प्राची वर्मा (लखनऊ)।
सीनियर पुरुष कुमिते (84 किग्रा से ज्यादा):-
स्वर्णः शुभम बलोनी (लखनऊ),रजतः रोशन कुमार (लखनऊ)।
जूनियर बालक टीम काता (14 से 17 साल):-स्वर्णः लखनऊ।
सीनियर पुरूष टीम काताः-स्वर्णः लखनऊ।
कैडेट बालक कुमिते (63 किग्रा से कम):-
स्वर्णः प्रतीक पाण्डेय (लखनऊ), रजतः विनीत कुमार (मथुरा)।
अंडर-21 बालक (-75 किग्रा से कम):-
स्वर्णः नीलेश (लखनऊ), रजतः मानव (लखनऊ)।