दो बल्लेबाजों के शतकों के बावजूद ऑस्ट्रेलिया से लगातार चौथा वनडे हारा पाकिस्तान
नई दिल्ली: ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी पारी और उस्मान ख्वाजा के शानदार अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को शुक्रवार को दुबई में खेले गए चौथे वनडे में 6 रन से हराते हुए पांच वनडे मैचों की सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त बना ली है। ये ऑस्ट्रेलिया की लगातार सातवीं वनडे जीत है, जो वर्ल्ड कप 2019 से पहले टीम के लिए अच्छा संकेत है।
ऑस्ट्रेलिया से जीत के लिए मिले 278 रन के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान के लिए आबिद अली (112) और मोहम्मद रिजवान (104) ने शतक जमाए और एक समय उसने 218/2 का स्कोर बना लिया था, लेकिन इसके बावजूद वह 50 ओवर में 271/8 का स्कोर ही बना सका।
आबिद और रिजवान के शतकों के अलावा पाकिस्तान के लिए हैरिस सोहेल (25) को छोड़ बाकी कोई बल्लेबाज दहाई अंक तक में नहीं पहुंच सका। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन कॉल्टर नाइल ने 53 रन देकर 3, मार्क स्टोइनिस ने 20 रन देकर 2 और केन रिचर्डसन, नाथन ल्योन और एडम जंपा ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरे ऑस्ट्रेलिया को कप्तान एरॉन फिंच और उस्मान ख्वाजा ने शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की। ख्वाजा ने 62 रन और फिंच ने 39 रन बनाए।
हालांकि एक समय ऑस्ट्रेलिया ने 140 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने 82 गेंदों में 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 98 रन और एलेक्स कैरी ने 67 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 55 रन की दमदार पारियां खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को स्कोर 7 विकेट पर 277 रन तक पहुंचा दिया, जो पाकिस्तान के लिए मुश्किल साबित हुआ।