भारतीय वैज्ञानिकों ने इस तरह 3 मिनट में मार गिराया सैटेलाइट
नई दिल्ली: अमेरिका, रूस और चीन के बाद भारत ने आज अंतरिक्ष में मार करने वाली एंटी सैटेलाइट मिसाइल का सफल प्रयोग किया है। इसकी जानकारी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी है। रक्षा सूत्रों ने मिशन शक्ति का एक वीडियो जारी किया है। वीडियों में साफ देखा जा सकता है कि बीएमडी (BMD) इंटरसेप्टर मिसाइल ने तीन स्टेज में सैटेलाइट को किस तरह से मार गिराया है।
सबसे पहले रडार लक्ष्य को पहचानता है। इसके बाद उपग्रह की चाल को ट्रैक करता है, इसके बाद मिसाइल को लॉन्चर से लॉन्च किया जाता है। जिसके बाद पहली स्टेज में आंतरिक्ष में पहुंचती है। दूसरी स्टेज में हीट शील्ड अलग हो जाती है और तीसरी स्टजे में सैटेलाइट को मार गिरा देती है।
बता दें कि भारतीय मिसाइल ने प्रक्षेपण के 3 मिनट के भीतर ही लो अर्थ ऑर्बिट में एक सैटेलाइट को मार गिराया है। एंटी सैटेलाइट ए सैट (ASAT ) के द्वारा भारत अपने अंतरिक्ष कार्यक्रम को सुरक्षित रख सकेगा। इसरो (ISRO) और डीआरडीओ (DRDO) के संयुक्त प्रयास के द्वारा इस मिसाइल को विकसित किया गया है।