जेट एयरवेज के बोर्ड से नरेश गोयल और अनिता गोयल का इस्तीफा
नई दिल्ली: जेट एयरवेज के चेयरमैन नरेश गोयल और अनिता गोयल ने जेट के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है। जेट एयरवेज के बोर्ड की आज बैठक थी। ईटी नाउ की एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक दोनों ने बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है। जेट एयरवेज लंबे समय से पूंजी के संकट में चल रही है।
सूत्रों के मुताबिक डील के तहत एतिहाद का हिस्सा 24 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी किया जाएगा। नरेश गोयल का हिस्सा 51 फीसदी से घटाकर 25.5 फीसदी किया जाएगा। कर्ज देने वालों का हिस्सा 50.5 फीसदी होगा। इसका मतलब कंपनी अब बैंक की हो जाएगा।
कंपनी लगातार अपनी फ्लाइट कैंसिल कर रही है। दूसरी तरफ जेट के पायलटों को इंडिगो और स्पाइस जेट अपनी तरफ खींच रहे हैं। इस खबर के बाद जेट एयरवेज के शेयर में 10 फीसदी तक की तेजी आ गई। जेट का शेयर 249.65 रुपए पर पहुंच गया।
वहीं दूसरी एयरलाइंस कंपनियों के शेयर में गिरावट आ गई। स्पाइस जेट का शेयर और इंडिगो का शेयर गिर गया इंडिगो का शेयर 3 फीसदी गिरकर 1382 रुपए पर आ गया। वहीं स्पाइस जेट का शेयर 2 फीसदी गिरकर 96.35 रुपए पर आ गया।