बीजेपी सांसद ने चौकीदार बनने से किया इंकार
कहा, मैं तो चौकीदार को अपने आदेश को पालन करने का हुक्म दूंगा
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि वह चौकीदार नहीं, एक ब्राह्मण हैं। एक अंग्रेज़ी अखबार की खबर के मुताबिक सुब्रमण्यम स्वामी से (24 मार्च) को जब पूछा गया कि वह ट्विटर पर अपने नाम के आगे चौकीदार नहीं जोड़ रहे हैं तो उन्होंने कहा, ''मैं चौकीदार नहीं बन सकता हूं क्योंकि मैं एक ब्राह्मण हूं। मेरे आदेश दूंगा जिसका चौकीदार को पालन करना होता है। इसलिए मैं चौकीदार नहीं बन सकता हूं।''
बता दें कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैं भी चौकीदार मुहिम चलाई है। उन्होंने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर अपने नाम के आगे चौकीदार शब्द जोड़ा है। उनके अलावा बीजेपी अध्यक्ष अमिता और कई बीजेपी नेताओं ने ट्विटर पर नाम के आगे चौकीदार लिखा है। बीजेपी लोगों के बीच जाकर भी मैं भी चौकीदार मुहिम चला रही है। पीएम मोदी की इस मुहिम का असर इसे शुरू करते ही दिखा था और ट्विटर 'मैं भी चौकीदार' टॉप ट्रेंड में देखा गया था।
सोशल मीडिया पीएम मोदी की इस मुहिम के समर्थन में कई यूजर्स ने अपने नाम के आगे चौकीदार लिखा। बता दें कि सुब्रमण्यम स्वामी ने इससे पहले दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली को अर्थशास्त्र का ज्ञान नहीं है क्योंकि वे भारत को पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बताते हैं। सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा था कि भारत की अर्थव्यवस्था पांचवें नहीं, बल्कि तीसरे नंबर पर है।
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में शनिवार (23 मार्च) को ‘एंगेजिंग पीपल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना’विषय पर सुब्रमण्यम स्वामी ने परोक्ष रूप से पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा था कि उन्हें समझ में नहीं आता है आखिर पीएम ऐसा क्यों कहते हैं। जीडीपी गणना की वैज्ञानिक रूप से स्वीकार्य प्रक्रियाओं के के हिसाब से भारत अमेरिका और चीन के बाद तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।