सपा ने किया भूल सुधार, मुलायम करेंगे अब प्रचार
नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी ने हाल ही में आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपने स्टार चुनाव प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में जो सबसे चौंकाने वाली बात थी वो ये कि उसमें सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का नाम गायब था। जिस पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने तंज कसते हुए कुछ ट्वीट किए। बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर अखिलेश यादव पर निशाना साधा और लिखा कि ‘सत्ता हथियाने के लिए मुगलों का अनुसरण करते हुए अपने पिता, अपने सगे चाचा तक को दरकिनार कर दिया और धुर विरोधियों की गोद में जा बैठे हैं। गांव जवार में कहावत है, “जो बाप का न हुआ, वो आप का क्या होगा” जनता इन मौकापरस्त सत्ता लोलुपों को चुनाव में अच्छा सबक सिखाएगी।’
योगी आदित्यनाथ यहीं नहीं रुके और अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि विडंबना देखिए, जिस पार्टी को खड़ा करने के लिए अपने भाई के साथ घर-घर टूटी चप्पल पहन कर प्रचार किया आज प्रचारकों की लिस्ट से उनके ही बेटे ने नाम काट दिया। संभवतः अपनी कमाई राजनैतिक पूंजी के बारे में वे सोचते होंगे- “पूत कपूत तो का धन संचय, पूत सपूत तो का धन संचय।” अब इसे योगी आदित्यनाथ की आलोचना का असर कहें या कुछ ओर सपा ने अपनी दूसरी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मुलायम सिंह यादव को जगह दे दी है।
समाजवादी पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट में 40 नामों को शामिल किया है। इस लिस्ट में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, आजम खान, रामगोपाल यादव का नाम भी शामिल है। पहली लिस्ट में अखिलेश यादव के साथ ही जया बच्चन, डिंपल यादव आदि का नाम भी शामिल था। बता दें कि मुलायम सिंह यादव आगामी लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश की मैनपुरी सीट से चुनाव मैदान में हैं। इससे पहले मुलायम सिंह यूपी की आजमगढ़ सीट से चुनाव मैदान में उतरते रहे हैं। मुलायम सिंह यादव साल 1996, 2004 और 2009 में भी मैनपुरी से चुनाव लड़ चुके हैं। 2014 के लोकसभा चुनावों में मुलायम सिंह यादव मैनपुरी और आजमगढ़ दो लोकसभा सीटों से चुनाव लड़े थे और दोनों पर जीत दर्ज की थी।