वेस्ट बंगाल में अत्याचार आज भी जारी है: राहुल
मालदा: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज पश्चिम बंगाल के मालदा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राज्य की ममता सरकार के साथ-साथ लेफ्ट पर भी निशाना साधा। रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, 'आपने सालों लेफ्ट को देखा, फिर आपने ममता जी को चुना। जो अत्याचार लेफ्ट के समय होता था, वही अत्याचार ममता जी के समय में हो रहा है। उस समय एक संगठन के लिए सरकार चलाई जाती थी, आज एक व्यक्ति के लिए चलाई जाती है।'
उन्होंने आगे कहा, 'क्या युवाओं को रोजगार मिला? क्या किसानों को कोई सहायता मिली? एक तरफ नरेंद्र मोदी जी झूठ बोलते हैं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री (ममता बनर्जी) वादे तो करती हैं लेकिन करती कुछ नहीं हैं। मोदी जी को पता होना चाहिए कि बेरोजगार युवा, किसान के घर में चौकीदार नहीं मिलेगा। सिर्फ अनिल अंबानी के घर चौकीदार मिलेगा'
इससे पहले मालदा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली वाली जगह पर उचित प्रबंध नहीं होने को लेकर पार्टी समर्थकों ने शनिवार को हंगामा किया। निकटवर्ती जिलों से यहां पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली स्थल पर समर्थकों के बैठने का उचित प्रबंध नहीं होने को लेकर पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के खिलाफ नारेबाजी की।
परिसर में मौजूद राज्य कांग्रेस नेताओं और पुलिस कर्मियों ने भीड़ को शांत करने की कोशिश की, लेकिन उनकी कोशिशों का कोई फायदा नहीं हुआ और समर्थकों ने मंच के सामने वीआईपी लोगों के बैठने की जगह पर कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दीं। पुलिस और पार्टी नेताओं ने भीड़ को बमुश्किल शांत किया जिसके बाद हालात काबू में आए।