लखनऊ: लक्ष्य की महिला टीम ने "घर घर जागरूकता" अभियान के तहत एक भीम चर्चा का आयोजन लखनऊ के रूचि खंड में किया | जिसमे बहुजन समाज की महिलाओ ने जोरदार सामाजिक चर्चा की |

जब महिलाए सामाजिक बाधाओं की दीवारों को लाँघ दे तो अंधविस्वास का अंत तय है यह बात लक्ष्य की महिला कमांडरों ने अपने कार्य से सिद्ध कर दी है, जो अपने परिवार के दैनिक कार्यो के बाद सामाजिक बंधन की चिंता न करते हुए बहुजन समाज के घर घर जाकर महिलाओ को जागरूक करने में लगी है |

लक्ष्य कमांडरों ने कहा कि छोटे छोटे प्रयास से एक बड़ी क्रांति सम्भव है | उन्होंने लक्ष्य द्वारा चलाये जा रहे घर घर जागरूकता अभियान के बारे में विस्तार से चर्चा की | उन्होंने कहा कि बहुजन समाज को अपने विकास की ओर ध्यान देना चाहिए और उसमे जो भी बाधाएं आती है उनको छोड़ते चलना है अर्थात विकास के रास्ते में जो भी सामाजिक कुरुतियां आएं उनको रास्ते से हटाते हुए चलना है चाहे वो किसी भी प्रकार की परम्परा के नाम पर ही क्यों न हो |

उन्होंने कहा कि सभी समस्याओं का समाधान सामाजिक जागरूकता में ही छिपा हुआ है | उन्होंने बहुजन समाज की महिलाओ से अपील करते हुए कहा कि आओ मिलकर सामाजिक आंदोलन की ओर कदम बढ़ाये | लक्ष्य कमांडरों ने महापुरुषों के योगदान की विस्तार से चर्चा करते हुए उनके बताया मार्ग को अपने जीवन में उतारने की अपील भी की |

इस सामाजिक चर्चा में लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या, संघमित्रा गौतम, चेतना राव, रागिनी चौधरी, नीलम गौतम, प्रतिभा राव, सरिता भारती, अनीता गौतम, एडवोकेट लक्ष्मी गौतम व् मधु सिंह ने हिस्सा लिया |