चेन्नई: चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने गौतम गंभीर को लेकर एक बयान दिया है। फ्लेमिंग का यह बयान गौतम गंभीर की उस टिप्पणी के बाद आया है, जो उन्होंने विराट कोहली को लेकर की थी। फ्लेमिंग ने विराट कोहली पर की गई इस टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि एक व्यक्ति आईपीएल नहीं जीता जा सकता।

गौतम गंभीर की राय थी कि कोई भी विराट कोहली और महेंद्र सिंह धौनी को एक बराबर नहीं कह सकता, क्योंकि भारतीय कप्तान ने अपनी टीम को आईपीएल टूर्नामेंट का खिताब नहीं दिलाया है।

बता दें कि कोलकाता नाइटराइडर्स को दो आईपीएल ट्रॉफियां (2012, 2014) दिलाने में टीम की अगुवाई करने वाले गंभीर ने कहा कि कोहली बतौर कप्तान पिछले आठ वर्षों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को खिताब नहीं दिलवा सके, भाग्यशाली हैं कि फिर भी कप्तान बने हुए हैं, लेकिन फ्लेमिंग इससे सहमत नहीं हैं।

स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा, ''एक व्यक्ति आईपीएल नहीं जीतता। इस टूर्नामेंट को जीतना कठिन है। यह और भी मुश्किल होता जा रहा है क्योंकि टीमें काफी चतुर होती जा रही हैं। खिलाड़ियों को अब आईपीएल में खेलने के लिए तैयार किया जाता है। कोच और मैनेजर खिलाड़ियों को खरीदने और टीम के संयोजन में काफी चतुर हो गए हैं।''

उन्होंने कहा, ''इसलिए क्योंकि आप शायद दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हों, इसका मतलब यह नहीं है कि आपको आईपीएल में सफलता मिलेगी।'' वहीं, कप्तान विराट कोहली ने भी गौतम गंभीर को जवाब दिया है।

विराट कोहली ने गौतम गंभीर को जवाब देते हुए कहा है कि अगर वह यह सोचते कि बाहर बैठे लोग क्या कह रहे हैं तो वह घर पर बैठे होते। हालांकि, विराट ने इस टिप्पणी को करते हुए गौतम गंभीर का नाम नहीं लिया है। लेकिन उनका यह बयान गौतम गंभीर पर पलटवार ही कहा जा रहा है।

विराट कोहली ने कहा, 'मैं सभी संभावित खिताब जीतना चाहता हूं, लेकिन कभी कभार ऐसा नहीं होता। हमें इसके बारे में व्यवहारिक होना चाहिए कि हम ऐसा क्यों नहीं कर सके। ऐसा दबाव भरे हालत में खराब फैसले करने से हुआ। अगर मैं बाहर बैठे लोगों की तरह सोचने लगूं तो मैं पांच मैच तक भी नहीं खेल सकूंगा और मैं घर पर बैठ जाऊंगा।'