चेन्नई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने 12वें सीजन में शानदार आगाज किया। सीएसके ने स्पिन गेंदबाजों के बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ पहले मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम ने निराशाजनक शुरुआत के बाद 71 रन का छोटा लक्ष्य दिया। चेन्नई ने इस लक्ष्य को 3 विकेट खोकर 17.4 ओवर में हासिल कर लिया। हालांकि, चेन्नई की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उसने 8 के कुल स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया। सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन 10 गेंदों में बिना खाता खोले ही युजवेंद्र चहल का शिकार बन गए। चहल ने उन्हें तीसरे ओवर बोल्ड कर पवेलियन भेजा।

इसके बाद अंबाती रायडू (28) और सुरेश रैना (19) ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 32 रन जोड़े। रैना ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और 10वें ओवर आउट हो गए। उन्होंने मोइन अली की गेंद पर शिवम दुबे को कैच थमाया। उन्होंने 21 गेंदों की अपनी पारी में 3 चौके लगाए। इस छोटी से पारी में रैना ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि अपने कर ली। उन्होंने जैसी ही पारी का 15वां रन बनाया वह आईपीएल इतिहास में पांच हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।

रैना के आउट होने के बाद रायडू ने केदार जाधव (13) के साथ मिलकर मोर्चा संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 19 रन की साझेदारी की टीम को जीत की मंजिल तक नहीं पहुंचा सके। दोनों विजयी साझेदारी की ओर बढ़े रहे थे तभी 15वें ओवर में रायडू का मोहम्मद सिराज ने बोल्ड कर दिया। उन्होंने 42 गेंदों की पारी में 2 चौके और 1 छक्का मारा। रायडू के पवेलियन लौटने पर रवींद्र जडेजा (6) क्रीज पर आए। उन्होंने जाधव का बखबूी साथ निभाया और दोनों टीम को जिताकर लौटे। जाधव ने 19 गेंदों की पारी में 1 चौका जड़ा वहीं जडेजा ने अपनी पारी में 15 गेंदें खेलीं।

इससे पहले चेन्नई ने टॉस जीतकर आरसीबी के पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। चेन्नई के गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले पर खरा उतरते हुए आरसीबी को 17.1 ओवर में 70 रन पर ढेर कर दिया। चेन्नई के खिलाफ किसी भी टीम का यह न्यूनतम स्कोर है। वहीं, आईपीएल के इतिहास में यह छठा न्यूनतम स्कोर है। बैंगलोर का लीग में यह दूसरा न्यूनतम स्कोर है। लीग में बेंगलोर का न्यूनतम स्कोर 49 रन है, जो उसने 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ बनाया था।

आरसीबी की खस्ता हालत का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उसके छह विकेट 50 रन के कुल स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए। आरसीबी के लिए सबसे अधिक रन सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने बनाए। उन्होंने 33 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 29 रन की पारी खेली। पटेल ने अंत तक एक छोर संभाले रखा। लेकिन दूसरे छोर पर विकेटों के लगातार गिरने की वजह से वह कुछ खास नहीं कर सके। उनके अलावा बैंगलोर का और कोई बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को नहीं छू सका।

पटेल के अलावा विराट कोहली (6), मोइन अली (9), एबी डिविलियर्स (9), शिमरॉन हेटमायर (0), शिवम दुबे (2), कोलिन डी ग्रैंडहोमे (4), नवदीप सैनी (2), उमेश यादव (0) और युजवेंद्र चहल ने 4 रन का योगदान दिया। वहीं, मोहम्मद सिराज बिना खाता खोले पेविलयन लौटे। चेन्नई की ओर से स्पिनर्स से शानदार गेंदबाजी की। चेन्नई के लिए हरभजन सिंह और इमरान ताहिर ने तीन-तीन जबकि रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट चटकाए। वही, ड्वेन ब्रावो को एक विकेट मिला। आईपीएल के इतिहास में यह दूसरा अवसर है जब चेन्नई के स्पिनर्स ने मैच में आठ झटके। इससे पहले 2012 में डेक्कन चाजर्स के खिलाफ चेन्नई के स्पिनर्स ने आठ विकेट अपने नाम किए थे।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने खराब शुरुआत की। आरसीबी ने अपना विकेट 16 रन के कुल स्कोर पर गंवा दिया। पारी का आगाज करने आए कप्तान विराट कोहली टिककर बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे और 6 रन के निजी स्कोर पर प पवेलियन लौट गए।

कोहली अपनी 12 गेंदों की पारी में क्रीज पर सहज नजर नहीं आए। उन्हें हरभजन सिंह चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर अपना शिकार बनाया। वह बड़ा शॉट मारने की फिराक में थे लेकिन गेंद बल्ले से सही से कनेक्ट नहीं हुई। मिडविकेट पर खड़े रवींद्र जडेजा ने मौके को भांपते हुए कैच लपक लिया और कोहली को वापस पवेलियन भेज दिया।

खराब शुरुआत के बाद आरसीबी का टॉप ऑर्डर लड़खड़ा गया। आरसीबी ने अपने चार विकेट 39 के कुल स्कोर पर खो दिए। कोहली के पवेलियन लौटती ही मोइन अली, एबी डिविलयर्स और शिमरॉन हेटमायर सस्त में अपना विकेट गंवा बैठे। अली ने 8 गेंदों में 9, डिविलयर्स ने 10 गेंदों में 9 और हेटमायर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

दिलचस्प बात यह कि तीनों ही बल्लेबाज स्पिनर हरभजन सिंह के ओवर में आउट हुए। अली को हरभजन ने छठे ओर कॉट एंड बोल्ट आउट किया वहीं, डिविलयर्स को उन्होंने आठवें ओवर रवींद्र जडेजा के हाथों लपकवाया। इसके अलावा पहली बार आईपीएल में खेल रहे वेस्टइंडीड के खिलाड़ हेटमायर को धोनी ने आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर रन आउट किया।