गुरुग्राम की घटना पर बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने जताई चिंता
नई दिल्ली: गुरुग्राम में होली के दिन दिल दहला देने वाली घटना घटी. यहां भीड़ ने घर में घुसकर पूरे परिवार पर लाठी-डंडों और तलवार से हमला कर दिया. पुलिस ने बताया कि होली के दिन भोंडसी इलाके में तीन-चार लोगों के परिवार पर करीब 40 लोगों की भीड़ ने कथित तौर पर हमला कर दिया. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. गुरुग्राम में घटी घटना के बाद पूरे देश में रोष का माहौल है. घटना पर बॉलीवुड से भी प्रतिक्रिया भी आने लगी है. बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने गरुग्राम में हुई इस घटना पर चिंता जताई है और ट्वीट किया है
बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ट्वीट किया: " यह बहुत गलत है.. चाहे उनका धर्म और जाति कोई भी हो, लेकिन वो भारतीय हैं. भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और हमें इस तरह के कार्यों की कड़ी निंदा करने की जरूरत है." इस तरह बॉलीवुड एक्ट्रेस ने इस घटना पर दुख जताया है और लोगों से इसकी कड़ी निंदा करने की अपील की है. उनका ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है. भूमि पेडनेकर हमेशा से ऐसी घटनाओं पर अपना पक्ष रखती आई हैं.
गौरतलब है कि गुरुग्राम के भोंडसी इलाके में क्रिकेट मैच से पैदा हुए विवाद के बाद भीड़ ने एक परिवार पर हमला कर दिया था और उसके सदस्यों को लाठी, डंडों और रोहे की रॉड से पीटा. पुलिस ने अभी तक छह लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ लोगों परिवार के पुरुषों को लाठियों से पीटते हुए दिख रहे हैं, वहीं परिवार की महिलाएं रो रही हैं और उन्हें छोड़ने की भीड़ से गुजारिश कर रही हैं. गुरुग्राम के एसीपी शमशेर सिंह ने बताया, 'घटना गुरुवार शाम 5 बजे उस वक्त हुई जब पीड़ित परिवार के लोग भूप सिंह नगर में अपने घर के बाहर क्रिकेट खेल रहे थे. यह परिवार अल्पसंख्यक समुदाय से ताल्लुक रखता है.'
पुलिस ने बताया कि भोंडसी इलाके में तीन-चार लोगों के परिवार पर करीब 40 लोगों की भीड़ ने कथित तौर पर हमला कर दिया.पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया परिवार के एक सदस्य साजिद को उस वक्त तक डंडों और लोहे की रॉड से पीटा गया, जब तक वह बेहोश न हो गया. साजिद ने बताता कि शराब पीकर आए छह-सात लोगों ने उन्हें गली में क्रिकेट खेलने से मना किया. जब परिवार के लोगों ने क्रिकेट खेलना जारी रखा तो करीब 40 से ज्यादा लोग वहां इकट्ठा हो गए और उन्होंने परिवार पर हमला कर दिया. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इस घटना की निंदा की है.