आडवाणी की सफलता के पीछे थे अमित शाह: प्रकाश जावड़ेकर
जयपुर: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को कहा कि गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से जितनी भी बार लालकृष्ण आडवाणी ने सफलता हासिल की, उसके पीछे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह थे। भाजपा ने इससे एक दिन पहले गुरुवार को गांधीनगर सीट से शाह को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की। आडवाणी 1998 से इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।
जावड़ेकर ने कहा कि सभी चुनाव में आडवाणी के सफलता के पीछे अमित शाह थे। वह इस सीट के प्रभारी थे। शाह को रणनीतिकार बताते हुए जावड़ेकर ने कहा, “आडवाणी पूरे चुनावी अभियान में यात्रा करते थे, लेकिन वह शाह थे जो हर बार उनकी जबरदस्त जीत सुनिश्चित करते थे।”
गौरतलब है कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए गुरुवार की शाम 184 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के वाराणसी लोकसभा सीट से एक बार फिर चुनाव लड़ेंगे। गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह लखनऊ सीट से चुनाव लड़ेंगे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नागपुर लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में होंगे तो केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी सीट से चुनाव लड़ेंगी।