पुलवामा को साज़िश बताना, घटिया राजनीति का भद्दा उदाहरण
राम गोपाल यादव के बयान पर सीएम योगी का पलटवार
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता राम गोपाल यादव के पुलवामा हमले को साजिश बताने वाले बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने राम गोपाल के इस बयान को घटिया राजनीति का एक भद्दा उदाहरण बताया है। मालूम हो कि सपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रामगोपाल ने गुरवार को पुलवामा आतंकी हमले को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने इस हमले को साजिश करार दिया था। उन्होंने कहा कि वोट के लिए जवान मार दिए गए।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि रामगोपाल को अपने इस बयान के लिए देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा, 'रामगोपाल यादव का बयान घटिया राजनीति का एक भद्दा उदाहरण है। उन्हें सीआरपीएफ के जवानों की शहादत पर प्रश्न खड़ा करने और देश के जावानों के मनोबल ताड़ने वाले इस बयान के लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए।'
इससे पहले रामगोपाल यादव ने कहा था, 'पैरामिलिट्री फोर्सेज सरकार से दुखी हैं। वोट के लिए जवान मार दिए गए। जम्मू-श्रीनगर के बीच में चेकिंग नहीं थी। जवानों को साधारण बसों से भेज दिया गया। यह साजिश थी। अभी नहीं कहना चाहता जब सरकार बदलेगी, इसकी जांच होगी। तब बड़े-बड़े लोग फंसेंगे।'