नीरव की गिरफ्तारी को ममता ने बताया ‘मैच फिक्सिंग’
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी की गिरफ्तारी को चुनाव से जोड़ते हुए इसे मैच फिक्सिंग करार दिया। उन्होंने हीरा कारोबारी नीरव की गिरफ्तारी को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना की। राज्य सचिवालय में मीडिया से बातचीत में बनर्जी ने इस घटनाक्रम को लेकर मोदी सरकार पर ताबड़तोड़ हमले किए। उन्होंने एक गीत के जरिए मोदी सरकार पर चुटकी ली।
ममता ने कहा, ‘हम बंगालियों का रबींद्रसंगीत को लेकर एक अलग रुख होता है। मुझे एक गीत याद आ रहा है, ‘तुमी रोबे निरोबे, हृदये ममो’ (तुम खामोशी से मेरे दिल में रहोगे) मोदी सरकार ने यही ट्रिक अपनाई। अब यह फिक्सिंग पकड़ी गई और इसका क्रेडिट टेलीग्राफ के पत्रकार को जाता है जिसने लंदन में नीरव मोदी का पर्दाफाश किया।’
उल्लेखनीय है कि स्कॉटलैंड यार्ड की पुलिस ने बुधवार (20 मार्च) को कहा कि उसने भारतीय हीरा कारोबारी नीरव मोदी को गिरफ्तार किया है। मोदी पर करीब 13,500 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप है। पीएनबी के साथ धोखाधड़ी मामले में वह एक मुख्य आरोपी है। मुख्यमंत्री बनर्जी ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि कहीं ये एक और स्ट्राइक तो नहीं थी जिसे चुनाव से ठीक पहले केंद्र सरकार की तरफ से अंजाम दिया गया।
ममता ने कहा, ‘पर्दे के पीछे क्या है? असली छुपा रुस्तम भाग गया। फैक्ट्री में स्ट्राइक्स बन रही हैं। अब हम नई स्ट्राइक देख रहे हैं। नीरव मोदी स्ट्राइक भी उन्हीं में से एक है। ऐसी कुछ और चुनाव से पहले हो सकती है। कई अमीरों को प्रवर्तन एजेंसियां सुरक्षा दे रही हैं जबकि देश के मजदूर संघर्ष कर रहे हैं।’