कलराज मिश्र भी इस बार नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश से भाजपा के वरिष्ठ नेता और देवरिया संसदीय से सांसद कलराज मिश्र ने इस बार लोकसभा चुनावा नहीं लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें पहले ही बहुत सारी जिम्मेदारियां दे रखी हैं, जिन्हें निभाने के लिए वह पूरी तरह समर्पित हैं। बता दें कि कलराज मिश्र की उम्र 75 साल से ज्यादा है और हो सकता है इसी वजह से उन्होंने यह फैसला लिया हो।
मोदी मंत्रीमंडल में कलराज मिश्र लघु उद्योग मंत्री के तौर पर भी काम कर चुके हैं। उन्होंने अपनी बढ़ी हुई उम्र को कारण बताते हुए मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। बता दें कि देवरिया लोकसभा सीट पर 19 मई को मतदान होगा। अभी तक बीजेपी ने इस सीट पर अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है। देवरिया की सीट पर इस बार बीजेपी के कई नेता अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. इन नेताओं में बीजेपी के प्रदेश प्रवक्त शलभ मणि त्रिपाठी, देवेंद्र प्रताप सिंह जैसे लोग हैं।