मोदी लड़ेंगे वाराणसी से, गांधीनगर से आडवाणी की जगह अमित शाह का नाम
गडकरी नागपुर से और राजनाथ लखनऊ से लड़ेंगे चुनाव, बीजेपी ने 182 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की
नई दिल्ली: लंबे इंतजार के बाद आखिर भारतीय जनता पार्टी (BJP List) ने अपने 182 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी महासचिव जेपी नड्डा भाजपा मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लगभग 182 उम्मीदवारों की सूची जारी की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर वाराणसी से ही चुनाव लड़ेंगे वहीं पार्टी अध्यक्ष अमित शाह गांधीनगर से चुनाव लडेंगे जो लालकृष्ण आडवाणी की पारंपरिक सीट है। इससे पहले बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक हुई जिसमें लोकसभा चुनावों के लिए विभिन्न राज्यों में पार्टी के उम्मीदवारों के नामों पर विचार-विमर्श हुई।
यूपी की लिस्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- वाराणसी, राजनाथ सिंह- लखनऊ, वीके सिंह- गाजियाबाद, अमेठी- स्मृति ईरानी, महेश शर्मा- गौतमबुद्धनगर, मुज्जफरनगर संजीव बाल्यान, मुरादाबाद- कंवर सर्वेश, अमरोहा- कंवर सिंह तंवर, बागपत सत्यपाल सिंह, मथुरा-हेमामालिनी, उन्नाव-साक्षी महाराज, संतोष गंगवार- बरेली, मेरठ से राजेन्द्र अग्रवाल, आगरा- एसपी सिंह बघेल, फतेहपुर सीकरी- राजकुमार चाहर, एटा- राजवीर सिंह, बदायूं- संघमित्रा मौर्य, अनुला- धर्मेंद्र कुमार, शाहजहांपुर- अरुण सागर, खीरी- अजय कुमार मिश्र, सीतापुर- राजेश वर्मा, हरदोई- जय प्रकाश रावत, मिसरिख- अशोक रावत, मोहनलाल गंज- कौशल किशोर।
बुधवार को यह भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की तीसरी बैठक थी। खबरों की मानें तो इस बैठक में भाजपा ने सात पूर्वोत्तर राज्यों, उत्तर प्रदेश की कुछ सीटें, उत्तराखंड, हिमाचल बिहार, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना में अपने उम्मीदवार लगभग तय कर लिए हैं। पार्टी इससे पहले आंध्रप्रदेश, अरूणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है।
इस बार लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई के बीच सात चरणों में होंगे और वोटों की गिनती 23 मई को होगी। उत्तर प्रदेश, बंगाल और बिहार में सभी सात चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में 11 अप्रैल को वोटिंग होंगी, जिसके लिए नामांकन की आखिरी तारीख 25 मार्च है।