आयकर विभाग में प्रिंसिपल कमिश्नर ने नौकरी छोड़ पकड़ा कांग्रेस का हाथ
नई दिल्ली: मेरठ के आयकर विभाग में प्रिंसिपल कमिश्नर प्रीता हरित नौकरी छोड़ बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो गईं। यूपी कांग्रेस चीफ राज बब्बर समेत अन्य पदाधिकारियों ने एक कार्यक्रम के दौरान पार्टी में उनका स्वागत किया। कमिश्नर के नाते उनका इस्तीफा स्वीकार लिया गया है।
वहीं, हरियाणा में सक्रिय ‘समस्त भारतीय पार्टी’ नामक राजनीतिक दल ने लोकसभा चुनाव से पहले बुधवार को कांग्रेस में विलय कर लिया। कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में इस पार्टी के नेताओं सुदेश अग्रवाल और नीलम अग्रवाल ने अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में करने की घोषणा की। इस मौके पर कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और विधायक दल की नेता किरण चौधरी मौजूद थे।
उधर, प्रियंका गांधी के मंदिर दौरों पर समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा है कि मंदिर में आदमी तब जाता है, जब अपने आप को संकट में समझता है। कांग्रेस यूपी में तो संकट में है ही।