महिलाओं की जागरूकता ही, बहुजन समाज के भविष्य को तय करेगी : लक्ष्य
लखनऊ: लक्ष्य की महिला कमांडरों ने घर घर – जागरूकता अभियान के तहत एक भीमचर्चा का आयोजन लखनऊ के आशियाना रूचिखंड में किया। महिलाओ की जागरूकता ही, बहुजन समाज के भविष्य को तय करेगी यह बात लक्ष्य की महिला कमांडरों ने कही |
समाज के भविष्य के लिए महिलाओ को जागरूक होना होगा | जिस समाज की महिलाऐं जागरूक होती है उस समाज के लोगो का जीवन स्तर अच्छा होता है यह बात लक्ष्य की महिला कमांडरों ने भीम चर्चा में कही | लक्ष्य की महिला कमांडरों ने बहुजन समाज के पुरुषो से अपील करते हुए कहा कि वो अपनी महिलाओ की ताकत को समझे और उनको सामाजिक आंदोलन से जोड़े | उन्होंने कहा कि बहुजन समाज की महिलाऐं समाज को एक मजबूत नेतृत्व प्रदान करने में सक्षम है|
उन्होंने कहा कि बहुजन समाज के महापुरुषों ने महिलाओ की शक्ति को अच्छे से समझा इसीलिए उन्होंने महिलाओ के अधिकारों के लिए संघर्ष किया तथा उन्होंने महिलाओ को अपने सामाजिक व् राजनैतिक आंदोलनों में एक अहम स्थान दिया चाहे वो महत्मा ज्योति राव फुले हो, डॉ भीमराव अम्बेडकर या मान्यवर कांशीराम हो |
इस भीम चर्चा में लक्ष्य कमांडर सरिता भारती, अनीता गौतम, रागिनी चौधरी, सुमिता संखवार, चेतना राव, लक्ष्मी गौतम, विजय लक्ष्मी गौतम, प्रतिभा राव, नीलम भारती, आभा, संजीवनी, नैन्सी, कोमल, शांति, सरोज व् अंजू ने हिस्सा लिया।