यूपी: दो सीटों के बदले कांग्रेस ने महागठंधन के लिए छोड़ीं सात सीटें
instantkhabar
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने सपा, बसपा और आरएलडी के लिए सात सीटों को छोड़ने का ऐलान किया. यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैनपुरी, कन्नोज, फिरोजाबाद के अलावा बसपा सुप्रीमो मायावती और आरएलडी के अजित सिंह और उनके बेटे जयंत चौधरी की सीट पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार खड़ी नहीं करेगी. राज बब्बर ने इसके साथ ही कहा ने कांग्रेस दो सीटें अपना दल को दे रही है.
देश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर ने बताया कि उन्होंने अपना दल के लिए भी दो सीटें छोड़ने का ऐलान किया है। अपना दल के लिए गोंडा और पीलीभीत की सीटें खाली रखी गईं हैं। राजबब्बर ने बताया कि उन्होंने जन अधिकार पार्टी(JAP) के साथ उनका सात सीटों पर समझौता हुआ है।
उन्होंने बताया कि इससे पहले महान दल से भी बातचीत हुई है। महान दल ने कहा कि वे जो भी सीटें देंगे उनपर वे चुनाव लड़ने को तैयार हैं। इसके साथ ही विधानसभा चुनाव में भी साथ मिलकर लड़ेंगे। राजबब्बर ने बताया कि महान दल लोकसभा चुनाव कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर लड़ेगी।