अब मचेगी प्रीमियर हैंडबाल लीग की धूम
वेरेक्स स्पोर्ट्स के साथ हैंडबॉल फेडरेशन का हुआ क़रार
तौक़ीर सिद्दीक़ी
लखनऊ: दूसरे तमाम लोकप्रिय खेलों की तरह अब हैंडबॉल की भी प्रीमियर लीग आयोजित होगी, इसी सिलसिले में आज हैंडबॉल फेडरेशन और वेरेक्स स्पोर्ट्स के बीच लीग आयोजन को लेकर अनुबंध हस्ताक्षरित हुआ | यह अनुबंध 10 वर्षों के लिए हुआ है | यह लीग इसी वर्ष अगस्त से नवंबर के बीच प्रस्तावित है |
प्रीमियर हैंडबॉल लीग की घोषणा के अवसर पर आयोजित पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए वेरेक्स स्पोर्ट्स के निदेशक दीपक राठी ने बताया कि लीग के पहले सीज़न में 6 फ्रेंचाइज़ी होंगी जो देश और विदेश के नामवर खिलाडियों को अनुबंधित करेंगी| पहला सीज़न एक ही शहर में खेला जायेगा जिसमें 18 मैच खेले जायेंगे | वेन्यू के लिए अभी कोई स्थान पर निर्णय नहींहुआ है | इस लीग का टीवी पर सीधा प्रसारण हो इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं | इस पहले सीजन में खिलाडियों की नीलामी नहीं होगी मगर खिलाड़ियों अच्छी खासी रक़म ज़रूर होगी|
लीग से बढ़ेगी हैंडबाल की लोकप्रियता
इस अवसर पर बोलते हुए भारतीय हैंडबॉल संघ के महासचिव आनंदेश्वर पांडेय ने कहा, हैंडबॉल भारत में बहुत प्रचलित खेल है मगर इसे अभी दूसरे और कई खेलों की तरह उतना प्रचारित नहीं किया गया है | क्यूंकि यह एक बहुत फ़ास्ट गेम है इसलिए हमें पूरी उम्मीद है कि इस प्रीमियर लीग में जब लोग मैच देखेंगे तो बंधे रह जायेंगे जिससे इससे इस खेल का काफी प्रसार होगा | उन्होंने कहा कि यूरोप और एशिया की तरह भारत में यह खेल इस लीग के बाद तेज़ी से लोकप्रियता प्राप्त करेगा| विदेशी खिलाडियों के संग खेलने से भारतीय खिलाड़ियों को इस प्रीमियर लीग के माध्यम से अपना खेल निखारने का बेहतरीन अवसर प्राप्त होगा|
लीग की एक टीम लखनऊ से
प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद यूपी हैंडबॉल असोसिएशन के वाईस प्रसिडेंट और हैंडबाल के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी सैयद रफत ज़ुबैर नियाज़ी ने कहा मेरा पूरा प्रयास होगा कि इस प्रीमियर लीग की एक टीम लखनऊ से हो|