उर्दू गेट गिराए जाने से आज़म नाराज़, करेंगे लोकसभा चुनावों का बॉयकॉट
रामपुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और अखिलेश सरकार में मंत्री रहे आजम खान ने शुक्रवार को घोषणा करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की रामपुर यूनिट आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेगी। सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आजम खान ने कहा, 'भाजपा देश की सभी संस्थाओं पर कब्जा करना चाहती है और वह अपने उद्देश्य में काफी हद तक सफल भी रही है। सपा की रामपुर यूनिट लोकसभा चुनावों का बायकॉट करेगी।'
ग़ौरतलब है कि 06 मार्च को रामपुर के जिला मजिस्ट्रेट अंजनी सिंह ने आजम खान ट्रस्ट द्वारा बनाए गए उर्दू गेट को गिरा दिया था। प्रशासन के इस कदम से आजम खान बेहद खफा है। आजम ने कहा, 'हम सभी ने चुनाव बहिष्कार का एकमत से निर्णय लिया है क्योंकि रामपुर आज डर के साए में है। सीबीआई जैसी केंद्रीय संस्थाएं केंद्र के इशारे पर काम कर रही हैं।'
उर्दू गेट को तोड़े जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए आजम खान ने कहा, 'उत्तर प्रदेश का स्थानीय प्रशासन राज्य सरकार के इशारे पर माहौल खराब कर रहा है। वो राज्य के हालातों को कश्मीर जैसा बना रहे हैं। ऐसी स्थिति में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकते हैं। स्थानीय प्रशासन जौहर ट्रस्ट द्वारा संचालित होने वाले स्कूल को भी निशाना बना रहा है।'
आपको बता दें कि उर्दू गेट का निर्माण आजम खान ने तब करवाया था जब वह अखिलेश सरकार में कैबिनेट मंत्री थे। भाजपा के सत्ता पर आसीन होने के बाद इस गेट को ढहा दिया गया और कहा गया कि इस गेट का निर्माण सार्वजनिक रोड पर अवैध तरीके से हुआ है।