मंत्रियों से भी कम सैलरी है पाक पीएम इमरान खान की सैलरी
नई दिल्ली: पाकिस्तानी मीडिया ने प्रधानमंत्री इमरान खान की सैलरी स्लिप हवाले से तनख्वाह का खुलासा किया है. इसमें दावा किया गया है कि पीएम इमरान खान की सैलरी मंत्रियों से भी कम है. रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम इमरान खान की हर महीने सैलरी 2.01 लाख रुपये है. टैक्स कटने के बाद इनको हर महीने 196, 979.00 रुपये ही मिलते हैं. फिर भत्तों को शामिल करके ये 201,574.00 रुपये होते हैं. इसके बाद इसमें 4,595 रुपये टैक्स कटता है. भारतीय मुद्रा के हिसाब से पाक पीएम को 1 लाख रुपये महीना मिलते है.
इसकी तुलना में उनके मंत्री ढाई लाख रुपये प्रति माह और पंजाब के मुख्यमंत्री की सैलरी तीन लाख पचास हज़ार रुपये है. पंजाब प्रांत द्वारा इसके सदस्यों और मंत्रियों की तनख्वाह बढ़ाए जाने पर प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट करके दुख जताया था. उन्होंने लिखा कि एक बार पाकिस्तान में संपन्नता आ जाए तो फिर ये कदम ठीक है. अभी हमारे पास इतने भी संसाधन नहीं हैं कि हम अपने सभी नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा पाएं.
बता दें कि पंजाब असेंबली ने बुधवार को अपने सदस्यों व मंत्रियों की सैलरी को दोगुने से भी ज्यादा बढ़ा दिया था.