अपना दल को मिलीं दो सीटें, मिर्जापुर से अनुप्रिया पटेल लड़ेंगी चुनाव
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान हो चुका है। तारीख ऐलान के बाद सभी राजनीतिक दल गठबंधन और उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में भाजपा और अपना दल के बीच सीट बंटवारे को लेकर समझौता हो गया है।
इस बार अपना दल (सेक्युर) दो सीटों से चुनाव लड़ेगी। वहीं इस बार मिर्जापुर सीट से अनुप्रिया पटेल चुनाव लड़ेंगी। एएनआई के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की दो सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी के साथ अपना दल के बीच समझौता हुआ है।
वर्तमान में अनुप्रिया पटेल उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से सांसद है और भाजपा सरकार में केंद्रीय मंत्री भी हैं। दिल्ली में अपना दल नेताओं ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह में मुलाकात की। मुलाकात के दौरान सीट बंटवारे पर चर्चा सफल रही। बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश में विधान परिषद सदस्य आशीष सिंह पटेल भी रहे।