पीस ऑफ इंडिया ने किया जागरूकता फैलाने वाली महिलाओं का सम्मान
लखनऊ: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न समुदायों को जागरूक करने के लिए कार्य करने वाली महिलाओं को पीस ऑफ इंडिया की जिला अध्यक्ष सायरा बानो, शहर अध्यक्ष वायलेट विलियम द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सायरा बानो ने कहा, हमारा मकसद मानवता, प्रकृति व पर्यावरण की सुरक्षा, शहीद सैनिक, शिक्षक व महिलाओं के सम्मान के साथ सामाजिक, राजनीतिक चेतना को बढ़ावा देना है । पीस ऑफ इंडिया वह संस्था है जो भारत और एशिया का सर्वप्रथम संगठन है जिसने 23 स्कूलों के सहयोग से तकरीबन 6000 बच्चों के साथ मिलकर 10 बार राष्ट्रगान गाते हुए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड तथा एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में एक साथ अपना नाम दर्ज कराया।
सभी महिलाओं के सम्मान मुख्य अतिथि डॉक्टर रुखसाना खान के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन समीना खान ने किया ।महिलाओं को सम्मानित अंतररष्ट्रीय ताईकवांडो खिलाडी सय्यद रफ़त ने किया। उन्होंने कहा, पीस ऑफ इंडिया के द्वारा इन महिलाओं का सम्मान किए जाना का कारण इनकी मेहनत और सफलता ही है और साथ ही साथ इनको देखकर और भी महिलाएं प्रेरणा लें ऐसी हम आशा करते हैं।
सम्मानित किये जाने वाली महिलाएं-
डॉक्टर रुखसाना खान (चैयर पर्सन यूपी आईएमऐ महिला ) सुश्री नाइश हसन सामजिक कायर्कर्ता। सुश्री अनुपम पॉल सब इंस्पेक्टर,सर्विलान्स इंचार्ज,एसपी टी जी,लखनऊ, सुश्री शेल्वी शारदा पत्रकार (टाइम्स आफ इंडिया) सुश्री रितेश सिंह फोटोग्राफर राजस्थान प्रत्रिका रास्थान । श्रीमती अर्चना तिवारी (कथक गुरु ) श्रीमती रीना अग्रवाल, श्रीमती स्वाति जैन, श्रीमती रोज़ी लॉयल (टीचर ) सिस्टर शशि सुश्री एस एन खान , (चिकित्सा )।