लखनऊ: लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान होते ही मायावती ने मोदी सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा, रोजगार, अच्छे दिन और विकास पर जमकर तंज कसे। अपने ट्विटर हैंडर पर सोमवार (11 मार्च) को सिलसिलेवार ट्वीट किए और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव नहीं कराने को लेकर भी सवाल उठाया है। उल्लेखनीय है कि EC ने रविवार (10 मार्च) को ही लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है।

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘बीजेपी राष्ट्रवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए ताल ठोक रही है। बीजेपी जो चाहे करे लेकिन पहले करोड़ों गरीबों, मजदूरों, किसानों, बेरोजगारों आदि को बताए कि अच्छे दिन लाने और अन्य लुभावने चुनावी वादों का क्या हुआ? क्या हवा-हवाई विकास हवा खाने गया?’

मायावती ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीख नहीं बताने पर भी सवाल उठाया उन्होंने कहा कि राज्य में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव नहीं कराना मोदी सरकार की कश्मीर नीति की विफलता का प्रतीक है। जो सुरक्षा बल लोकसभा चुनाव करा सकते हैं वही उसी दिन वहां विधानसभा का चुनाव क्यों नहीं करा सकते हैं? केन्द्र का तर्क बेतुका है और बीजेपी का बहाना बचकाना है।’

उल्लेखनीय है कि रविवार को मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव नहीं कराने की बात कही थी। राज्य में जून 2018 में पीडीपी-बीजेपी गठबंधन टूटने के बाद से ही राज्यपाल शासन लगा था, जिसकी मियाद भी खत्म हो चुकी है। वहां अब राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है।