रमज़ान में वोटिंग पर मौलाना खालिद रशीद ने उठाए सवाल
लखनऊ: रमजान के दौरान लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग को लेकर कई नेताओं और मुस्लिम धर्मगुरुओं ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं। मौलाना और मुस्लिम धर्मगुरु खालिद रशीद फरंगी महली ने भी सवाल उठाए हैं।
खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि चुनाव आयोग से रमजान माह से पहले या बाद में वोटिंग करने की मांग की है। उन्होंने तारिख बदलने का आग्रह किया है।
वहीं उन्होंने 6 मई से 19 मई के बीच (6 मई, 12 मई व 19 मई को मतदान) होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर नाराजगी जाहिर की है। जानकारी के लिए बता दें कि इस बार पांच मई 2019 को रमजान का त्यौहार मनाया जाएगा।
वहीं दूसरी तरफ कोलकाता के मेयर और टीएमसी नेता फिरहाद हकीम ने भी रमजान के दौरान वोटिंग को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि रमजान के दौरान वोटिंग ना हो। तारीख पर सवाल उठाते हुए भाजपा पर निशाना साधा। कहा कि ये भाजपा की चाल है।