अयोध्या विवाद पर बोलीं उमा भारती, फैसले का सम्मान, लेकिन राम मंदिर तो वहीं बनेगा
नई दिल्ली: अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने मध्यस्थता पर फैसला सुनाया है। जिसके बाद कई राजनीति दलों के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
कोर्ट के फैसले पर केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती हूं। मैं कोर्ट द्वारा मध्यस्थता करने वालों के नाम पर भी टिप्पणी नहीं करना चाहती हूं। लेकिन एक हिंदू के रूप में, मुझे लगता है, एक मंदिर बनाना चाहिए जहां भगवान राम का जन्म हुआ था।
उन्होंने आगे कहा कि हम एक ही बात कहेंगे कि जैसे वेटिकन सिटी में मस्जिद नहीं बन सकती है और ना ही मक्का-मदीना में मंदिर नहीं बन सकता है उसी तरह राम मंदिर की जगह पर किसी दूसरी धर्म की कोई जगह नहीं बन सकती है। वहां राम मंदिर बनेगा।