कश्मीरियों पर हमला करने को पीएम मोदी ने बताया सिरफिरा
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राज्य सरकारों को निर्देश दिए कि कश्मीरियों पर हमला करने वाले लोगों के खिलाफ कड़े से कड़े कदम उठाए जाएं. कानपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'देश में एकता के माहौल को बनाए रखना बेहद जरूरी है.' हाल ही में लखनऊ के डालीगंज इलाके में कुछ लोगों ने कश्मीरी व्यापारियों के साथ मारपीट की थी.
प्रधानमंत्री ने कहा, 'लखनऊ में कुछ सिरफिरे लोगों ने हमारे कश्मीरी भाइयों के साथ जो हरकत की थी, उस पर यूपी सरकार ने त्वरित कार्रवाई की है. मैं अन्य राज्य सरकारों से भी आग्रह करूंगा कि जहां भी ऐसी हरकत करने की कोई कोशिश करे, उस पर कठोर कार्रवाई की जाए.'
वहीं पुलवामा हमले के जवाब में वायुसेना की एयर स्ट्राइक पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'पुलवामा हमले के बाद हमारे वीरों ने जो पराक्रम दिखाया, वो देश ने देखा है. लेकिन बहुत दुखद है कि हमारे घर में ही सेना के पराक्रम को नीचा दिखाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. पाकिस्तान को पसंद आए, ऐसी बातें कही जा रही हैं.'
पीएम ने कहा, 'सीमापार आतंकियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के बीच, आतंकी बहुत बौखलाए हुए हैं. इसी का परिणाम है कि जम्मू में फिर आतंकी हमला हुआ है. जिस प्रकार हमारी सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है, वो और बौखलाएंगे. हमें सतर्क रहते हुए राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों को निभाने की जरूरत है.'
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज पाकिस्तान पर पूरी दुनिया का दबाव है कि वह आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाए. ऐसे में भारत के किसी भी शख्स को पाकिस्तान के समर्थन वाले बयान नहीं देने चाहिए. पीएम ने सवाल किया, 'क्या उनको ऐसा करना शोभा देता है? मत भूलिए, आपके बयानों को आधार बनाकर पाकिस्तान दुनिया में भ्रम फैला रहा है.'