नरोदा पाटिया मामले में दोषी बाबू बजरंगी को SC ने दी जमानत
नई दिल्ली: 2002 में गुजरात नरोदा पाटिया दंगा मामले में उम्र कैद की सज़ा पाने वाले बाबू बजरंगी को आज सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने दोषी बाबू बजरंगी को स्वास्थ्य कारणों के आधार पर जमानत दी है।
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक बाबू बजरंगी कई बीमारियों से जूझ रहे हैं। उनकी आंखे भी खराब हो चुकी हैं और उनकी बाईपास सर्जरी भी हुई है। नरोदा पाटिया दंगे में 97 लोग मारे गए थे।
बता दें कि गुजरात में साल 2002 में हुए दंगों में नरोदा पाटिया इलाके में 97 लोगों की हत्या कर दी गई थी और 33 लोग घायल हुए थे। यह घटना गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन को जलाए जाने के एक दिन बाद घटी थी।