संजोग वालटर/तौक़ीर सिद्दीक़ी

लखनऊ.के कोतवाली हसनगंज इलाके में डालीगंज पर बुधवार को कश्मीरी युवकों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बुधवार को हुई इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने गुरुवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी विश्व हिंदू दल का कार्यकर्ता बताया जा रहा है। वही दोनों कश्मीरी पीड़ितों में से एक का आरोप है कि घटना के वक्त भी पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन पुलिस आरोपियों की बजाय उसे ही कोतवाली ले आई थी। तब उसका दूसरा साथी डरकर घटनास्थल से भाग गया था। पीड़ित युवक अफजल नाइक ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई करने के बजाए उसे ही थाने ले आई। जबकि, आरोपी बड़े आराम से वहां से चले गए। बाद में मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस हरकत में आई और पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है।

बुधवार को इस वारदात के ६ घंटे के बाद इस का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें मारपीट करने वाले कह रहे हैं कि उन्होंने ऐसा व्यापारियों के कश्मीरी होने की वजह से किया। पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि वे सड़क किनारे ड्राई फ्रूट्स बेच रहे थे। तभी तीन-चार युवक वहां से कार से पहुंचे। उनसे आधार कार्ड मांगा फिर उनकी पिटाई शुरू कर दी। यह सब होता देख वहां दो इन राहगीरों ने उन्हें बचाया। इन राहगीरों की वजह से लखनऊ में शर्मिन्दा करने वाले घटना हो सकते जिसे होने से इन लोगों ने बचाया। हमलावर भगवा रंग कुर्ता व सफेद पैंट पहने थे। मामले के तूल पकड़ने के बाद हरकत में आई पुलिस।

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि बजरंग सोनकर नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी आपराधिक पृष्ठभूमि का है। उसके खिलाफ हत्या समेत 12 मामले दर्ज हैं। दो अन्य आराेपी हिमांशु गर्ग और अमर कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। बजरंग सोनकर हिस्ट्री शीटर बताया जा रहा है। जो लखनऊ के पतौरा गंज का निवासी है ।

उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले का किसी ने वीडियो बना लिया इसके बाद पुलिस हरकत में आयी और मुख्य अपराधी बजरंग सोनकर को गिरफ्तार कर लिया गया । सोनकर का पुराना आपराधिक इतिहास है और उसके ऊपर करीब एक दर्जन मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि सोनकर के तीन अन्य सहयोगियों हिमांशु गर्ग, अनिरूद्ध और अमर कुमार को भी गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

पीड़ित जम्मू कश्मीर के कुलगाम के रहने वाले हैं और यहां मेवे बेचने आये हैं। एसएसपी नैथानी के अनुसार पुलिस ऐसे असमाजिक तत्वों को यह संदेश देना चाहती है कि जो भी इस तरह की हरकतें करेगा उसे किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि कश्मीरी युवकों के ऊपर लाठी डंडो से हमला किया गया। इस बीच वहां मौजूद कुछ स्थानीय लोगों ने उन्हें बचाया और पुलिस को घटना की जानकारी दी। कश्मीरी युवकों ने बाद में पत्रकारों से कहा कि वह पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्रवाई से संतुष्ट हैं।