J&K :सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 2 आतंकवादी ढेर
नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के त्राल कस्बे में मंगलवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया था. पुलिस ने कहा, अभियान मंगलवार सुबह तक जारी रहा. आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोली चलाने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये हैं. सुरक्षाबलों ने आतंकियों के पास से एके-47 भी बरामद किया है. प्रशासन ने कस्बे में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है. आपको बता दें कि पिछले महीने ही जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर हमला कर दिया था. इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे.
पुलवामा आतंकी हमले के बाद 26 फरवरी को भारत ने पाकिस्तानी सरजमीं पर पल रहे जैश के आतंकी ठिकानों पर हमला बोला था. भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश ए मोहम्मद के आतंकी शिविर पर 1000 किलो के बम गिराए थे. इसमें काफी आतंकियों के मारे जाने की बात सामने आई. भारत ने करीब 12 मिराज लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया और 1000 किलो बमों की बारिश कर दी. इसके बाद पाकिस्तान की बौखलाहट सामने आने लगी और उसने भारत के दावे को खारिज करने की कोशिश की. भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के अगले ही दिन पाकिस्तान के लड़ाकू जहाज भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहे थे.
IAF ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन 27 फरवरी को सुबह करीब दस बजे पाकिस्तानी वायुसेना के फाइटर प्लेन का पीछा करते हुए पाकिस्तान की सीमा में जा घुसे थे. पाकिस्तान के एफ-16 को मार गिराने के बाद अभिनंदन का विमान भी क्रैश हो गया. इस वजह से उन्हें किसी तरह पैराशूट की मदद से उतरना पड़ा. बाद में करीब 60 घंटे बाद पाकिस्तान ने उन्हें रिहा किया.